ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सैफ अली खान पर ही उठा दिए सवाल, वारिस पठान ने पूछा- 'कैसे हंसते-खेलते...'
Saif Ali Khan News: वारिस पठान ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कहा कि लोगों के दिल में बहुत सारे शक पैदा होते जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन और सैफ के परिवार वालों को जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए.

Waris Pathan On Saif Ali Khan: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान ने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन और सैफ अली खान के परिवार वालों को जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए कि 12वीं मंजिल तक कोई अनजान शख्स कैसे चढ़ा? इसके अलावा अगर किसी के कमर में इतना गहरा घाव है तो एक इंसान चलकर कैसे आ सकता है?
वारिस पठान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर कर कहा, "देखिए मैं सैफ अली खान पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मुंबई में बांद्रा जैसी जगह पर कोई शख्स 12वीं मंजिल पर उनके घर में घुसकर उनपर चाकू से छह वार करता है. जिसमें सैफ अली खान गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं, जिसके बाद लीलावती हॉस्पिटल में उनका इलाज होता है."
Saif ali khan attack!!
— Waris Pathan (@warispathan) January 22, 2025
जनता के मन में शक और सवाल है कुछ तो है राज़ जिसकी पर्दा दारी है !!
पुलिस प्रशासन और सैफ़ के परिवार वालों को जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए !! pic.twitter.com/DWLNKNHFVy
वारिस पठान ने किया ये सवाल
उन्होंने आगे कहा, "वहीं हमले के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस ने आरोपी का फोटो शेयर किया और उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके बाद से लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछना शुरू कर दिया कि 12वीं मंजिल तक कोई अनजान शख्स कैसे चढ़ा? दूसरी बात अगर किसी इंसान पर इतना बड़ा हमला हुआ है तो वो तीन-चार दिन में कैसे हंसते-खेलते हॉस्पिटल से बाहर आ सकता है?"
पुलिस को जवाब देना चाहिए- वारिस पठान
वारिस पठान ने दावा किया, "उनके पास लोगों के फोन आ रहे हैं कि भाई कुछ तो राज है जिसकी पर्दादारी हो रही है. क्यों पुलिस सही जानकारी नहीं दे रही है. क्योंकि अगर कमर में इतना गहरा घाव है तो एक इंसान चलकर कैसे आ सकता है? ऐसे में हम चाहते हैं कि पुलिस सामने आए और बताए कि क्या हकीकत है. उस रात को क्या हुआ था, कैसे वो 12वीं मंजिल तक पहुंचा था? लोगों के दिल में बहुत सारे शक पैदा होते जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन और सैफ के परिवार वालों को जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए."
बता दें कि सैफ अली खान पर बीते 16 जनवरी की आधी रात को हमला हुआ था. उनके घर में चोर घुस आया था. सैफ अली खान की उसके साथ हाथापाई हुई और वे इस दौरान घायल हो गए. उनके शरीर पर छह वार हुए थे. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























