सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी तो ये क्या बोल गए संजय निरुपम, पूछा- 'सिर्फ पांच दिन में...'
Saif Ali Khan Discharged: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से मंगलवार (21 जनवरी) को डिस्चार्ज हो गए. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

Saif Ali Khan News: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान मंगलवार (21 जनवरी) को पांच दिनों बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. 15-16 जनवरी की रात को उनपर हमला हुआ था जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. इस बीच शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ अली खान का वीडियो ट्वीट करते हुए सवाल उठाए हैं.
संजय निरुपम ने एक्स पर लिखा, "डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था. संभवत: अंदर ही फँसा था. लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला. यह सब 16 जनवरी की बात है. आज 21 जनवरी है. अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ़ 5 दिन में? कमाल है!"
डॉक्टरों का कहना था कि
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) January 21, 2025
सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था।
संभवत: अंदर ही फँसा था।
लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला।
यह सब 16 जनवरी की बात है।
आज 21 जनवरी है।
अस्पताल से निकलते ही इतना फिट ?
सिर्फ़ 5 दिन में ?
कमाल है !#SaifAliKhan pic.twitter.com/7tCT9g0jx8
सैफ अली खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
इस बीच, सैफ अली खान के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. अभिनेता के घर के फ्लोर डक्ट को जाली (नेट) से पैक कर दिया गया है. जिस बिल्डिंग में सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी 12वीं मंजिल पर सभी एसी डक्ट एरिया को जालीदार स्क्रीन से सील कर दिया गया है. इससे पहले, अभिनेता सैफ अली खान के घर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया.
पुलिस ने क्राइम सीन को रीक्रिएट किया
अभिनेता पर हुए हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस आरोपी शहजाद को भी साथ लेकर आई थी, ताकि पूरे क्राइम सीन को समझा जा सके. पुलिस ने आरोपी से यह जाना कि आखिर उसने कैसे सैफ पर हमला किया था. क्राइम सीन रीक्रिएट करते समय आरोपी ने भी पुलिस को सब कुछ बताया कि वह कैसे सैफ के घर में घुसा था. इससे पुलिस को आगे की जांच करने में मदद मिलेगी.
घर में काम करने वालों से भी हुई थी पूछताछ
इससे पहले, फॉरेंसिक विभाग की टीम ने अभिनेता के घर पहुंचकर सबूतों को एकत्रित किया था. इसके अलावा, पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाली दो घरेलू सहायिकाओं को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
17 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था आरोपी
पुलिस अब तक इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं, पुलिस जांच में यह सामने आया है कि सैफ पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेशी है.पुलिस ने अभिनेता सैफ पर हमला करने वाले शख्स मोहम्मद शहजाद को 17 जनवरी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, 35 नगर सेवक BJP में शामिल
Source: IOCL






















