Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर उद्घाटन से पहले महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन छुट्टी का एलान, यहां परीक्षा कैंसिल
Holiday on 22 January: महाराष्ट्र सरकार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राज्य के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य में 22 जनवरी के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है.

PM Modi Ram Mandir Inauguration: महाराष्ट्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए सोमवार, 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इसका मतलब है कि इस खास मौके पर महाराष्ट्र में लोगों को एक दिन की छुट्टी मिलेगी. हालांकि, इस इस फैसले के कारण सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी को अपने शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा है. यूनिवर्सिटी ने 22 जनवरी को परीक्षाएं निर्धारित की थीं, लेकिन सार्वजनिक अवकाश के कारण ये परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.
इस यूनिवर्सिटी में परीक्षा कैंसिल
यूनिवर्सिटी के परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड के निदेशक डॉ. महेश काकड़े ने एक सर्कुलर जारी कर छात्रों को इस बदलाव की जानकारी दी है. यह निर्णय राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की एक अधिसूचना के आधार पर किया गया, जिसमें आधिकारिक तौर पर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था. देशभर में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर उत्साह चरम पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. पूरे देश को इस आयोजन का इंतजार है और अयोध्या में तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
इस ऐतिहासिक पल का हर कोई गवाह बन सके, इसके लिए मंदिर ट्रस्ट रामलला के अभिषेक का लाइव प्रसारण करेगा. इसका मतलब यह है कि देश भर के नागरिक अपने घरों में आराम से समारोह देख सकते हैं. इस महत्वपूर्ण घटना के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सोमवार को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. इसके बाद, महाराष्ट्र सरकार ने भी 22 जनवरी को छुट्टी देने का फैसला किया है.
यह महाराष्ट्र और पूरे देश के लोगों के लिए एक विशेष दिन है. गौरतलब है कि अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर महाराष्ट्र तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी ने 22 जनवरी को पूरे दिन का सरकारी अवकाश घोषित किया है जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा और हरियाणा में सोमवार को कार्यालय एवं संस्थान आधे दिन बंद रहेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL