'भारत की इकोनॉमी को बताते हैं डेड, राहुल गांधी का ठीक नहीं हेड', रामदास अठावले ने सुना दी शायरी
Ramdas Athawale on Rahul Gandhi: रामदास अठावले ने राहुल गांधी के अर्थव्यवस्था को 'मरा हुआ' बताने वाले बयान की आलोचना की. उन्होंने विश्वास जताया कि भारत 2047 तक दुनिया की नंबर एक अर्थव्यवस्था होगी.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने देश की इकोनॉमी पर सवाल उठाए थे और इसे 'मरा हुआ' बताया था. इसपर अब रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रमुख रामदास अठावले ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रामदास अठावले ने बड़े शायराना अंदाज में कहा, "मुझे लगता है कि राहुल गांधी बोलते हैं भारत की इकनॉमी है डेड... इसलिए मुझे लगता है कि राहुल गांधी का ठीक नहीं है हेड." इतना ही नहीं, अठावले ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "आप विरोधी पार्टी के नेता बन गए हैं, आपको जिम्मेदारी से बात करनी चाहिए. देश के बारे में गर्व होना चाहिए."
Mumbai, Maharashtra: On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, Union Minister Ramdas Athawale says, "...Rahul Gandhi bolte hai bharat ki economy hai dead, isliye mujhe lagta hai ki Rahul Gandhi ka theek nahi hai head..." pic.twitter.com/cnWOOjDj07
— IANS (@ians_india) September 4, 2025
'राहुल गांधी की बातें भारतीय नागरिक की तरह नहीं'- रामदास अठावले
रामदास अठावले ने कहा, "60-70 साल तक कांग्रेस पार्टी की सरकार रही. अब नरेंद्र मोदी अगर अच्छे निर्णय ले रहे हैं, तो राहुल गांधी को इसे अच्छा कहना चाहिए. हर बात पर राजनीति करना ठीक नहीं है. राहुल गांधी जिस तरह अर्थव्यवस्था को डेड बोलते हैं, यह कोई अच्छी बात नहीं है. आज अपनी इकोनॉमी पूरी दुनिया के रिकॉर्ड में चार नंबर पर आई है. इसे डेड बोलना भारत के नागरिक का यह काम नहीं है. राहुल गांधी की बातें भारत के नागरिक जैसी नहीं लगती हैं. इसलिए राहुल गांधी के बयान का हम विरोध करते हैं. "
'आज चार नंबर पर, अगले साल तीन पर होंगे'- रामदास अठावले
आरपीआई (ए) के चीफ रामदास अठावले ने आगे कहा, "इस साल हम चार नंबर पर हैं. अगले साल हम तीन नंबर पर आ जाएंगे और उसके अगले साल हम दो नंबर पर आ जाएंगे. यह नरेंद्र मोदी का विजन है, आजादी के 100 साल पूरे होने पर साल 2047 में हमारा देश नंबर एक अर्थव्यवस्था बनेगा और देश की गरीबी नश्ट हो जाएगी."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























