'फिल्म देखकर जागने वाला हिंदू कुछ काम का नहीं', औरंगजेब कब्र विवाद पर राज ठाकरे की दो टूक
Raj Thackeray Gudi Padwa Rally 2025: राज ठाकरे ने कहा कि औरंगेब की कब्र का विवाद कहां से आया? उन्होंने कहा कुछ मुद्दे सिर्फ आपस में भिड़ाने के लिए हैं.

गुड़ी पड़वा के मौके पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने दादर के शिवाजी पार्क में विशाल रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जिन लोगों ने मतदान किया उनका आभार व्यक्त करता हूं. महाकुंभ मेले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा नदी साफ-सफाई की मुहिम पहले राजीव गांधी ने शुरु की थी. उसके बाद नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जंगल और प्राणी प्रेमी है.
'गंगा में स्नान करने के बाद बीमार पड़ गए'
कुंभ मेले का जिक्र करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि मेरे पास कुछ उत्तर भारतीय लोग आए. उन्होंने बताया कि गंगा में स्नान करने के बाद बीमार पड़ गए. मंच से उन्होंने गंगा नदी का वीडियो क्लिप भी दिखाया. उन्होंने कहा कि नदियों को लेकर अव्यवस्था है जिसे हम माता और देवी कहते हैं.
औरंगजेब के कब्र विवाद पर क्या बोले?
राज ठाकरे ने औरंगजेब की कब्र पर विवाद को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "औरंगजेब की कब्र रहनी चाहिए कि नहीं, यह मुद्दा आया कहां से? फिल्म देखकर जागने वाला हिंदू किसी काम का नहीं. विक्की कौशल मरने के बाद छत्रपती संभाजी महाराज का बलिदान याद आया क्या? औरंगजेब का क्या मामला था किसी को पता है क्या? औरंगजेब का जन्म गुजरात का है. कई मुद्दे सिर्फ आपस में भिड़ाने के लिए हैं."
सिर्फ कब्र रहे, सजावट हटा दी जाए- राज ठाकरे
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "औरंगजेब की कब्र का जो सजावट किया है उसे हटा दो. सिर्फ कब्र को रखो. वहां पर बड़ा बोर्ड लगा दो. बोर्ड पर लिखो कि जो हमारे छत्रपती शिवाजी महाराज के विचारों को जो मारने आया था उसे महाराष्ट्र की भूमि में दफनाया. छोटे छोटे बच्चों को वहां ट्रिप पर लेकर जाओ और उन्हें दिखाओ औरंगजेब को यहां दफनाया था."
'नहीं तो कान के नीचे आवाज आएगी'
वहीं मराठी भाषा पर उन्होंने कहा कि हर एक प्रांत की राजभाषा है और महाराष्ट्र की राजभाषा मराठी है. उसका सम्मान होना ही चाहिए. नहीं तो कान के नीचे आवाज आएगी.
Source: IOCL






















