जलगांव पुष्पक ट्रेन हादसे पर कैसे मौत ने दी दस्तक? रेलवे ने घटना पर दी पूरी जानकारी
Jalgaon Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. साथ ही घायलों के इलाज का खर्चा भी प्रदेश सरकार ही वहन करेगी.

Pushpak Express Train Accident: उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार (22 जनवरी) शाम हादसा हो गया. पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतर गए कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गये. घटना में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं अब इस हादसे पर रेलवे की तरफ से भी बयान सामने आ गया है.
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ स्वप्निल नीला ने कहा, "पुष्पक एक्सप्रेस में एक चेन पुलिंग की घटना हुई थी. इस घटना के बाद कुछ यात्री गाड़ी से नीचे ऊतर कर खड़े थे उसी दौरान दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी. उस गाड़ी से कुछ यात्रियों को धक्का लगने की जानकारी हमारे सामने आई है. इसमें कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है. उनके इलाज के लिए हमने स्थानीय प्रशासन से मदद ली है."
उन्होंने बताया कि रेलवे की ओर रिलीफ मेडिकल वैन भी निकली है. उसके बाद घायलों को हम मदद दे पाएंगे. वहीं अब तक कि जांच में रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस के इंजन से चौथे जनरल कंपार्टमेंट में ब्रेक बाइंडिंग के चलते धुंआ निकला था.
8 एंबुलेंस मौके पर
वहीं इस घटना को लेकर नासिक में डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेदाम ने कहा, "जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हैं. पुलिस और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर हैं. 8 एम्बुलेंस और कई रेलवे बचाव वैन घटनास्थल पर भेजी गई हैं. जिला कलेक्टर और डीआरएम संपर्क में हैं और हर संभव मदद प्रदान की जा रही है."
सीएम फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान
वहीं इस दर्दनाक हादसे पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, "राज्य सरकार जलगांव जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. साथ ही घायलों का पूरा खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी. मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























