Pune School Reopening: पुणे में एक से 10वीं तक के खुले स्कूल, बच्चों ने इतने दिन बाद स्कूल पहुंचकर कही ये बात
आज लंबे समय के बाद स्कूल खुलने पर बच्चों में काफी खुशी देखने को मिली. एक छात्रा ने बताया कि आज स्कूल पहुंचकर वो काफी खुश है क्योंकि अब वह अपने दोस्तों से आमने-सामने बात कर सकेगी.

Pune School Opening News: कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच कई राज्यों ने आज स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. इस बीच पुणे में भी कक्षा एक से लेकर दसवीं तक के स्कूल खुल गए हैं. आज लंबे समय के बाद स्कूल खुलने पर बच्चों में काफी खुशी देखने को मिली. एक छात्रा ने बताया कि आज स्कूल पहुंचकर वो काफी खुश है क्योंकि अब वह अपने दोस्तों से आमने-सामने बात कर सकेगी. बता दें कि लंबे समय से स्कूलों के बंद होने के कारण बच्चों का काफी नुकसान भी हो रहा था. लेकिन अब स्कूलों के खुल जाने से थोड़ी राहत मिल सकेगी.
राज्य में पहले ही खुल चुके हैं स्कूल
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत के बाद महाराष्ट्र में सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था. बाद में कोरोना मामलों में गिरावट को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बीती 24 जनवरी से राज्य में 1 से 12 कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दे दी थी.
Maharashtra | Schools reopen for classes 1-10 in Pune. Visuals from Dyanganga English Medium School.
— ANI (@ANI) February 1, 2022
"We are excited to be back; can have face-to-face conversations now," says Ananya, student pic.twitter.com/lipXfHwigF
कोरोना गाइडलाइन का हो रहा पालन
स्कूलों के बंद होने से बच्चों का काफी नुकसान हो रहा था, ऐसे में स्कूलों का खुलना बेहद जरूरी था. बता दें राज्यों में स्कूलों के खुलने के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन भी सुनिश्चित किया गया है. इसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और हाथों को सेनेटाइज करने जैसी चीजें शामिल हैं. विशेषज्ञों के अनुसार लंबे समय तक स्कूलों के बंद होने के कारण बच्चों में बेसिक ज्ञान की क्षति हो रही थी. ऐसे में स्कूलों को खोला जाना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























