Pune Helicopter Crash: NCP सांसद सुनील तटकरे को मुंबई से ले जाने वाला था हेलीकॉप्टर, पुणे में हुआ क्रैश
Pune Helicopter Crash News: पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से तीन लोगों की मौत हो गई. इस हेलीकॉप्टर में एनसीपी अजीत गुट के सांसद सुनील तटकरे सफर करने वाले थे, उससे पहले वो हादसे का शिकार हो गया.
Pune Helicopter Crash Latest News: महाराष्ट्र के पुणे में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. हेलीकॉप्टर एनसीपी सांसद सुनील तटकरे को पुणे से मुंबई लेने जा रही थी. इसी हेलीकॉप्टर में सुनील तटकरे घूम रहे थे. बुधवार को सुनील तटकरे को पुणे से मुंबई लेने जाने के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. सूत्रों के मुताबिक एनसीपी अजीत गुट से रायगढ़ के सांसद सुनील तटकरे सफर करने वाले थे.
हेलीकॉप्टर मुंबई आता तो इसी से तटकरे मुंबई से पुणे जाने वाले थे. लेकिन, पुणे से उड़ान भरने के बाद ये क्रैश हो गया.
हादसे में तीन लोगों की हुई मौत
पुणे हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में 2 पायलट और एक इंजीनियर की मौत हुई है. सुबह सात बजे के करीब हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ क्लब के हेलीपैड से उड़ान भरी थी. इसके करीब 10 मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया. आशंका जताई जा रही है कि क्षेत्र में घना कोहरा होने की वजह से हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ. हादसे के सटीक कारणों को जानने के लिए अधिकारिक जांच की जा रही है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर तुरन्त आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई. इसके अलावा पिंपरी चिंचवड़ पुलिस विमानन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
दूसरी बार सांसद बने हैं सुनील तटकरे
बता दें कि महाराष्ट्र की रायगढ़ सीट से अजीत पवार गुट के सुनील तटकरे ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. हाल ही के लोकसभा चुनावों में तटकरे ने शिवसेना यूबीटी के अनंत गीते को 82784 वोटों से हराया था. सुनील तटकरे ने 5 लाख 8 हजार 352 वोट हासिल किए थे, वहीं अनंत गीते 4 लाख 25 लाख 568 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. इससे पहले 2019 के चुनाव में सुनील तटकरे ने अनंत गीते को 31,438 वोटों से हराया था. सुनील तटकरे को 4,86,968 और अनंत गीते को 4,55,530 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें: Pune Helicopter Crash: पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों की मौत, पुलिस और मेडिकल टीम रवाना