नशे में खोया सुध, BMW से उतरकर बीच सड़क करने लगा पेशाब, Video Viral होने पर खुद किया सरेंडर
Pune Crime News: पुणे पुलिस ने आरोपी के दोस्त को गिरफ्तार किया है. दोस्त को कार के अंदर बीयर की बॉटल के साथ देखा गया था. मामले में मोटर वाहन अधिनियम के तहत केस किया गया है.

Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में एक व्यक्ति ने इतनी शराब पी ली थी कि उसे सुध नहीं थी कि वह क्या कर रहा है. यह व्यक्ति बीएमडब्ल्यू चला रहा था लेकिन बीच सड़क उतरा और सबके सामने ही पेशाब करने लगा. यह घटना शनिवार को यरवडा में शास्त्री नगर जंक्शन पर हुई है. इस मामले में आरोपी के दोस्त को फिलहाल हिरासत में लिया गया है जो उस वक्त कार में मौजूद था.
वहीं, आरोपी का भी अब माफीनामा आ गया है. एक वीडियो जारी करते हुए बीएमडब्लू के आरोप ड्राइवर ने सबसे माफी मांगी है और खुद जाकर पुलिस में सरेंडर कर दिया है. पुणे पुलिस ने गौरव आहूजा को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, नशे में धुत शख्स का एक वीडियो आया था, जिसमें देखा जा सकता है कि वह कार से नीचे उतरता है और सड़क पर पेशाब करने लगता है. आते-जाते लोग उसे टोकते भी हैं लेकिन वह किसी की नहीं सुनता. कार में उसके दोस्त भी सवार थे. ये सभी वहां से चले जाते हैं.
शराब के साथ नजर आया था दोस्त
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एसीपी मनोज पाटिल ने कहा कि इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज की गई है. बीएमडब्ल्यू का ड्राइवर और उसका दोस्त कार में बीयर की बॉटल के साथ बैठा था. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धारा के तहत केस किया गया है. उनपर अश्लील हरकत करने के आरोप हैं. इसके अलावा मोटर वाहन एक्ट के तहत भी केस किया गया है.
सट्टा लगाने के मामले में अरेस्ट हुआ था गौरव
डीसीपी हिम्मत जाधव ने कहा कि आरोपी की पहचान गौरव आहूजा के रूप में हुई है और कार में मौजूद उसके दोस्त की पहचान भाग्येश ओसवाल के रूप में हई है. भाग्येश को फिलहाल गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गौरव के पिता मनोज आहूजा से पूछताछ की है जो कि बीएमडब्ल्यू कार के मालिक हैं.
गौरव को 2021 में क्रिकेट बेटिंग के केस में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि उसे जमानत मिल गई थी. यह मुद्दा राजनीतिक गलियारों में भी घूम रहा है और सभी गौरव आहूजा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कुंभ स्नान करने वालों पर राज ठाकरे का विवादित बयान, कहा- 'मैं उस गंगा के गंदे पानी में...'
Source: IOCL
























