Maharashtra: शिवसेना नेता पर 5,000 करोड़ की जमीन आवंटन का आरोप, रोहित पवार ने की इस्तीफे की मांग
Rohit Pawar News: NCP नेता रोहित पवार ने मंत्री संजय शिरसाट पर नवी मुंबई में 5,000 करोड़ की जमीन अवैध रूप से देने का आरोप लगाया. वहीं मंत्री संजय शिरसाट ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने सिडको अध्यक्ष रहते हुए नवी मुंबई के एक परिवार को अवैध रूप से 5,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जमीन आवंटित की.
वहीं, शिवसेना नेता शिरसाट ने इन आरोपों का सख्त खंडन किया और कहा कि यह फैसला सामूहिक रूप से बोर्ड ने लिया था, व्यक्तिगत स्तर पर नहीं. यह मामला अब राज्य की राजनीति में गरम बहस का विषय बन गया है.
रोहित पवार के आरोप
पवार का दावा है कि ब्रिटिश शासन के दौरान मराठा साम्राज्य के खिलाफ सहयोग के बदले बिवलकर परिवार को 4,000 एकड़ से अधिक भूमि प्रदान की गई थी. आजादी के बाद यह भूमि सरकारी कब्जे में चली गई थी. पीटीआई के अनुसार, रोहित पवार का आरोप है कि 2024 में शिरसाट को सिडको का अध्यक्ष बनते ही उन्होंने पहली बैठक में ही 15 एकड़ जमीन बिवलकर परिवार को दे दी. उनका कहना है कि यह कदम सभी कानूनी मानदंडों की अनदेखी कर लिया गया.
संजय शिरसाट ने किया आरोपों का खंडन
दूसरी ओर, सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने किसी भी अनियमितता से इनकार किया. उनका कहना है कि सिडको के फैसले सामूहिक रूप से बोर्ड द्वारा लिए जाते हैं और किसी भी व्यक्ति की व्यक्तिगत भूमिका नहीं होती. शिरसाट ने पवार के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया. वहीं, बीजेपी-शिवसेना समर्थित ‘महायुति’ सरकार पर विपक्ष ने दबाव बढ़ाते हुए कहा है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और अवैध आवंटन तुरंत रद्द किया जाना चाहिए.
आगे की कार्रवाई और राजनीतिक हलचल
रोहित पवार ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार कार्रवाई नहीं करती तो NCP (SP) आंदोलन तेज करेगी. उन्होंने घोषणा की कि पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार (20 अगस्त) को नवी मुंबई स्थित सिडको मुख्यालय जाकर विस्थापित स्थानीय आबादी की ओर से जवाब मांगेगा.
विवादित जमीन रायगढ़ जिले के रोहा, पनवेल, अलीबाग और उरण तहसीलों के 15 गांवों में फैली हुई बताई जा रही है. इस मुद्दे पर आने वाले दिनों में महायुति और विपक्ष के बीच तीखी राजनीतिक जंग देखने को मिल सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























