महाराष्ट्र: नवी मुंबई में चल रहा अवैध डांस बार, छापेपारी के बाद 40 महिलाओं का रेस्क्यू
Mumbai News: नवी मुंबई के वाशी स्थित 'द रेस' डांस बार में पुलिस ने छापा मारा. बिना अनुमति चल रहे इस बार से 40 महिलाएं मुक्त कराई गईं और 46 लोगों पर केस दर्ज हुआ.

Maharashtra Latest News: नवी मुंबई के वाशी इलाके में स्थित ‘द रेस’ नामक अवैध डांस बार पर बीती रात पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की. यह कार्रवाई राज्य के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम के स्पष्ट निर्देशों के अनुसार और तत्परता से पुलिस प्रशासन से अंजाम दी गई. बार बिना अनुमति के रात 12 बजे के बाद भी चालू था.
जब पुलिस ने छापा मारा, उस समय तेज आवाज में संगीत बज रहा था और कुछ महिलाएं अत्यंत अश्लील पोशाकों में ग्राहकों के सामने अश्लील हाव-भाव के साथ नृत्य करती हुई पाई गईं.
इस कार्रवाई के दौरान 40 महिलाओं को मुक्त कराया गया. इसके अलावा, 6 बार वेटरों सहित कुल 46 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में बार मालिक, प्रबंधक और अन्य संबंधित लोगों पर अवैध धंधा चलाने, अश्लील गतिविधियों को बढ़ावा देने और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसे विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज किए गए हैं.
अवैध गतिविधियों पर रोक
यह कार्रवाई राज्य सरकार की अश्लीलता पर कठोर नियंत्रण की नीति के अनुरूप की गई है. समाज के नैतिक मूल्यों की रक्षा के उद्देश्य से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के मार्गदर्शन में यह कदम उठाए जा रहे हैं. गृह राज्य मंत्री योगेश कदम की दृढ़ भूमिका और प्रभावी कार्यशैली के चलते इस प्रकार की अवैध और अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी. राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई यह मुहिम आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी.
बता दें, मुंबई में डांस बार पर पहली बार अप्रैल 2005 में प्रतिबंध लगाया गया था. एक अनुमान के मुताबिक, उस समय शहर में 700 से ज्यादा डांस बार चल रहे थे. हालांकि, उनमें से सिर्फ आधे ही लाइसेंस के साथ चल रहे थे. पूरे मुंबई में डांस बार की संख्या महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों के बार से ज्यादा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















