मुंबई शहर में यातायात ठप, मेट्रो और लोकल ट्रेनें प्रभावित, भारी बारिश को लेकर IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
Mumbai Weather: महाराष्ट्र में मानसून की दस्तक से मुंबई में भारी बारिश हो रही है, जिससे पूरा शहर ठप हो गया है. लोकल ट्रेनें, मेट्रो और सड़कें प्रभावित हैं. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

Mumbai Heavy Rains: महाराष्ट्र में मानसून दस्तक दे चुका है, जिसका असर राज्यभर में देखने मिल रहा है. लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर मेट्रो सिटी मुंबई में नजर आया. मानसून की शुरुआत के साथ ही मुंबई के लोग परेशान हो चुके हैं. देर रात से ही हो रही लगातार बारिश ने मुंबई को ठप कर दिया है. आसमान से लेकर जमीन तक इसका असर देखने को मिल रहा है.
मुंबई के लिए मौसम विभाग की तरफ से रेड अर्लट जारी किया गया है. सबसे पहला और बड़ा असर मुंबई की लाइफलाइन यानी लोकल ट्रेन पर पड़ा है. मुंबई के तीनों रेलवे लाइन यानी मध्य रेलवे, हार्बर और वेस्टर्न रेलवे की लोकल सेवाएं प्रभावित हुई, जिससे अपने घर से निकलकर काम पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मध्य रेलवे की सेंट्रल लाइन पर कल्याण की ओर जाने वाली धीमी लोकल ट्रेनें 5 मिनट की देरी से चल रही हैं, जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर आने वाली तेज लोकल ट्रेनों में 40 मिनट की देरी दर्ज की गई. धीमी लोकल सेवाएं भी सामान्य से 20 मिनट देरी से चल रही हैं.

इतना ही नहीं सेंट्रल लाइन पर भाईखला और मस्जिद बंदर स्टेशन के बीच पटरी पर पानी भरने से रेल सेवा ठप्प भी हुई. सैंड हार्स्ट रोड और भायकला के बीच पानी भरने से पूरी तरह मध्य रेल ठप हो गया है. अप और डाउन साइड की लोकल सेवा बंद हो गई है. हार्बर लाइन की सेवाएं भी बारिश के कारण धीमी गति से शुरू हुई हैं. वहीं वेस्टर्न रेलवे की लोकल ट्रेनों में भी 5 मिनट तक की देरी देखी जा रही है.
बारिश की वजह से पेड़ गिरने से दुर्घटनाएं
लोकल ट्रेन ही नहीं बल्कि मुंबई की नव निर्मित अंडरग्राउंड मेट्रो यानी एक्वा लाइन के अंदर भी पानी भर गया. जिसमें बरसात का तेज पानी स्टेशन के अंदर और प्लेटफॉर्म पर जाते देखा का सकता है. तेज़ हवाओं और बारिश की वजह से पेड़ गिरने की दुर्घटनाएं भी हुई हैं. मुंबई टाउन में 4 स्थानों पर और वेस्टर्न सबर्ब्स में 5 जगहों पर पेड़ों के गिरने की सूचना बीएमसी को मिली. यहां लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हैं.
मुंबई के कुर्ला, विद्या विहार, सायन, दादर और परेल जैसे इलाकों में अभी भी हल्की से मध्यम बारिश जारी है. भारत मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ घंटों तक मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बारिश की तीव्रता बनी रह सकती है और निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो सकती है.
बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें . सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच केवल एक घंटे में सबसे अधिक बारिश नरीमन पॉइंट फायर स्टेशन में दर्ज की गई, जहां 104 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई.
इसे भी पढ़ें: Watch: बारिश के बाद दरिया बना मुंबई का अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन, सामने आया वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























