Kirit Somaiya :मुंबई में यूसुफ अंसारी के खिलाफ FIR, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने की थी शिकायत
Kirit Somaiya News: बीजेपी नेता किरीट सोमैया समेत कई नेताओं ने मुंबई के विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती से मुलाकात कर यूसुफ अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. अंसारी पर धमकी देने का आरोप है.

Kirit Somaiya Reaction On Yusuf Ansari: मुंबई में औरंगजेब को लेकर जारी विवाद पूरी तरह से थमने से पहले मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाने वाला विवाद जोर पकड़ने के संकेत मिले हैं. ऐसा इसलिए कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया को धमकी देने के आरोप में यूसुफ अंसारी के खिलाफ शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.
दरअसल, यूसुफ अंसारी ने अंसारी ने मस्जिद के स्पीकर पर बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया के कानूनी रुख के संबंध में एक वीडियो पोस्ट किया था. यूसुफ अंसारी वीडियो में बीजेपी नेता किरीट सोमैया के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ उन्हें धमकी देते हुए दिखाई देते हैं.
बीजेपी नेताओं ने की थी कार्रवाई की मांग
यूसुफ अंसारी के इस रुख के खिलाफ शिकायत मिलने पर शिवाजी नगर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. हाल ही में इस मामले को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुंबई के विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती से मुलाकात की थी. प्रतिनिधिमंडल में मिहिर कोटेचा, सुनीर राणे, कैप्टन तमिन सेल्वन और अन्य बीजेपी नेता शामिल थे.
विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती से मुलाकात के दौरान किरीट सोमैया ने कहा था कि अवैध मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों के खिलाफ आवाज उठाने पर यूसुफ अंसारी ने जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद मुंबई के शिवाजी नगर थाना पुलिस ने बीजेपी नेता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1) (एक-बी) और 351 दो के तहत मामला दर्ज किया है.
कौन है यूसुफ अंसारी?
बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया के मुताबिक यूसुफ उमर अंसारी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जितेंद्र अव्हाड और समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी का करीबी बताया है. उन्होंने कहा है कि 5 अप्रैल को गोवंडी स्थित शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि मुंबई के 72 मस्जिदों पर अवैध रूप से लाउडस्पीकर लगाए गए हैं. उसके बाद यूसुफ ने उन्हें वीडियो जारी कर धमकी दी थी.
Source: IOCL
























