दादर कबूतरखाना विवाद: हाई कोर्ट के आदेश के बाद विरोध के मामले में 150 प्रदर्शनकारियों पर FIR
दादर कबूतरखाना बंद किए जाने के खिलाफ हुए प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. गैरकानूनी जमावड़ा, शरारत और पुलिस के आदेश की अवहेलना जैसी धाराएं लगाई गई हैं.

मुंबई के दादर स्थित कबूतरखाना चौक पर बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद कबूतरों को दाना डालने पर बीएमसी की ओर से लगाई गई रोक का विरोध जारी है. अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने 150 से अधिक प्रदर्शनकारियों पर FIR दर्ज की है.
हाई कोर्ट ने हाल ही में स्वास्थ का हवाला देते हुए कबूतरों को दाना डालने पर रोक लगाई थी. इसके बाद बीएमसी ने चौक को तिरपाल से ढक दिया और सूचना लगाकर नागरिकों को दाना डालने से रोका. साथ ही बीएमसी ने नोटिस लगाकर कहा कि दाना डालने पर जुर्माना लगाया जाएगा.
पुलिस FIR में क्या है?
लेकिन 6 अगस्त को बड़ी संख्या में सैकड़ों नागरिक और कबूतर प्रेमी वहां जमा हुए और बीएमसी के कदम का विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने लगाए गए तिरपाल और बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की, साथ ही सुबह-शाम के पीक ऑवर्स में सड़क पर जाम कर ट्रैफिक बाधित किया. उनकी मांग थी कि कबूतरों को दाना डालने की परंपरा जारी रखने की अनुमति दी जाए.
दादर पुलिस स्टेशन में दर्ज इस FIR में प्रदर्शनकारियों पर गैरकानूनी जमावड़ा, शरारत और पुलिस आयुक्त के आदेश की अवहेलना जैसी धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बॉम्बे हाई कोर्ट में है मामला
आपको बता दें कि कबूतरों को दाना डालने पर अब भी रोक कायम है, कोर्ट ने राज्य सरकार से समिति स्थापित कर 4 सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है. दाना डालने पर रोक के खिलाफ जैन समुदाय और अन्य कबूतर प्रेमी ने बॉम्बे हाई कोर्ट का भी रुख किया है.
इस दौरान बीएमसी ने कहा था कि कुछ शर्तों के साथ लिमिटेड फीडिंग की इजाजत देने के लिए तैयार हैं. इसपर हाई कोर्ट ने कहा था कि इसको लेकर सभी पक्षों से बात करें और रिपोर्ट सौंपें.
Source: IOCL






















