मुंबई में 10 रुपये किराए को लेकर विवाद, रिक्शा चालक पर चाकू से हमला
Mumbai News: घटना के बाद रिक्शा चालक ने नजदीकी पवई पुलिस में दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया. पवई पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Mumbai Crime News: मुंबई के पवई इलाके में महज दस रुपये को लेकर हुई मामूली कहासुनी हिंसक रूप में बदल गई. विवाद में एक शख्स ने रिक्शा चालक के ऊपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया.
रिक्शा चालक शाहनवाज शेख पर 10 रुपये किराए को लेकर हुए विवाद के बाद अवधेश सरोज ने चाकू से हमला कर दिया. शाहनवाज शेयरिंग रिक्शा चलाता है और हर पैसेंजर का 30 रुपया चार्ज करता है. आरोपी अवधेश सरोज जिनके साथ उसका भाई और तीन बच्चे बच्चे थे और रिक्शा चालक ने 90 रुपये किराया देने की बात कही.
इस पर आरोपी सरोज ने कुल लागत पर आपत्ति जताई और पूरा किराया देने से इनकार किया. उसने 10 रुपये की छूट की मांग की और केवल 80 रुपये का भुगतान करने पर जोर दिया. शेख ने 80 रुपया लेने से मना कर दिया बस इसी बात को लेकर दोनों में जोरदार झगड़ा शुरू हो गया.
आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद अवधेश सरोज ने रिक्शा चालक शाहनवाज शेख पर चाकू से हमला कर दिया, जबकि उसका भाई पवन सरोज घटनास्थल से भाग गया. घटना के बाद रिक्शा चालक ने नजदीकी पवई पुलिस में दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया. पवई पुलिस ने घटना के दो दिनो बाद रविवार (2 मार्च) अवधेश सरोज को गिरफ्तार कर लिया और एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
शेख को आई मामूली चोट
पवई पुलिस के मुताबिक, यह घटना छोटी सी बात से शुरू हुई. शेख को मामूली चोट आई है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने अवधेश के खिलाफ चाकू से हमले का केस दर्ज किया है और फरार आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. इस घटना ने इलाके में किराए को लेकर होने वाले झगड़ों पर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़खानी का मामला, पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























