Mumbai News: BEST ने सुनी यात्रियों की फरियाद, अब इस रूट पर रात 9.30 बजे तक चलेंगी एसी बसें
बेस्ट ने मुंबई एयरपोर्ट टर्मिनल 2 से खारघर के लिए भी हाल ही में बस सेवा शुरू की है, यात्रियों से इस सेवा को बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है. इसका किराया 250 रुपए रखा गया है.

Mumbai: यात्रियों की भारी डिमांड को देखते हुए बेस्ट ने मंत्रालय से सीएसएमटी तक रूट नंबर A-115 पर रात 9.30 बजे तक एसी बसें चलाने का फैसला किया है. बेस्ट के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. इसके अलावा बेस्ट मुंबई एयरपोर्ट टर्मिनल 2 से खारघर के लिए भी एसी बसें संचालित करेगा. प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई एयरपोर्ट टर्मिनल 2 से खारघर के लिए हर 50 मिनट पर एसी बसें चलेंगी.
इतना होगा एटरपोर्ट से खारघर का किराया
बता दें कि एयरपोर्ट से बस सेवा हाल ही में शुरू की गई है और इस रूट पर सारे दिन बस चलती हैं. प्रवक्ता ने आगे बताया कि एयरपोर्ट वाले रूप पर यात्री अच्छी संख्या में बसों से यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यात्री वाशी, सीवुड, सीबीडी बेलापुर और खारघर जाने के लिए बसों का उपयोग कर रहे हैं. वहीं एयरपोर्ट टर्मिनल-2 से खारघर का किराया प्रति व्यक्ति 250 रुपए है.
लेडीज स्पेशल बसों में 7 गुना बढ़ी संख्या
एक अधिकारी ने बताया कि बेस्ट द्वारा चलाई जा रही लेडीज स्पेशल बसों में यात्रियों की संख्या कोरोना काल से पहले की तुलना में 7 गुना बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि महिलाएं इन बसों में यात्रा करने में सुरक्षित महसूस करती हैं. बेस्ट द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2019 में महिला यात्रियों के लिए बेस्ट की बसें 54 फेरे लगाती थी और उनमें लगभग 2500 महिलाएं यात्रा करती थी, लेकिन अब बसें 393 फेरे लगाती हैं और महिला यात्रियों की संख्या बढ़कर 18,000 हो गई है. बेस्ट ने कहा कि महिलाओं से मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए बसों के फेरों को और बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























