मुंबई में एक करोड़ 25 लाख का सोना बरामद, बैंकॉक से हो रही थी तस्करी, कस्टम को ऐसे मिली सफलता
Mumbai Airport: आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पत्नी को सोना भारत ले जाने के मकसद की जानकारी नहीं थी. बैंकॉक की वेटजेट एयरलाइंस से उतरे दंपति को संदेह पर ग्रीन चैनल के पास रोका गया.

Maharashtra News: मुंबई में सोना तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कस्टम विभाग को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर कस्टम विभाग की टीम ने लाखों रुपये की सोना तस्करी को नाकाम कर दिया. बैंकॉक की वेटजेट एयरलाइंस से उतरे दंपति को संदेह पर ग्रीन चैनल के पास रोका गया.
सूत्रों ने बताया कि कस्टम विभाग को गोपनीय जानकारी मिली थी कि बैंकॉक की फ्लाइट से सोना आने वाला है. ग्रीन चैनल पर पति पत्नी के एक्स रे से खुलासा हुआ कि रेक्टम में सोना छिपाया गया है. कस्टम विभाग को गोल्ड डस्ट के 6 पैकेट मिले. दोनों के पास गोल्ड डस्ट का 3-3 पैकेट था. कस्टम विभाग ने बताया कि बरामद 1530 ग्राम सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 25 लाख 93 हजार 354 रुपये है.
लाखों रुपये की सोना तस्करी फिर नाकाम
मोहम्मद वासिफ शेख ने पूछताछ में बताया कि पत्नी को सोना भारत ले जाने के मकसद की जानकारी नहीं थी. कस्टम विभाग ने बताया कि पति पत्नी को बैंकॉक साइट सीन करवाने के लिए ले गया था. बैंकॉक से भारत वापसी के दौरान पत्नी ने पति की बात को मान लिया. मोहम्मद वासिफ शेख ने मर्जी से सोना तस्करी करने की बात कबूल की है. बताया जा रहा है कि सोना तस्करी के बदले शेख को 40 हजार रुपये मिलने वाले थे.
बैंकॉक की फ्लाइट से उतरा था मुसाफिर
पूछताछ में उसने सोना तस्करी के पीछे अली भाई का नाम लिया है. अली भाई के कहने पर मोहम्मद वासिफ शेख बैंकॉक से सोना ला रहा था. सोना तस्करी के मामले में कस्टम विभाग की टीम ने पति को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, सोना तस्करी का मास्टरमाइंड अली भाई है. अली भाई का सोना बैंकॉक से लाते हुए मोहम्मद वासिफ शेख पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे पर रामदास अठावले का निशाना, 'हिंदू होने के बावजूद महाकुंभ न जाना...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























