Rajya Sabha Election 2022: महाराष्ट्र में BJP के इन उम्मीदवारों ने नामांकन किया, कांग्रेस से मैदान में इमरान प्रतापगढ़ी
Rajya Sabha Election 2022: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित बीजेपी के तीन उम्मीदवारों, कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी और राकांपा के प्रफुल्ल पटेल ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया.

Rajya Sabha Election 2022: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित बीजेपी के तीन उम्मीदवारों, कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी और एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. इसके साथ ही महाराष्ट्र में छठी सीट के लिए करीबी मुकाबले का मंच तैयार हो गया. गोयल के अलावा, अनिल बोंडे और कोल्हापुर से पूर्व सांसद धनंजय महादिक ने बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया.
कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा के पास कितनी है सीट?
पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल और कांग्रेस उम्मीदवार प्रतापगढ़ी भी चुनाव मैदान में हैं. पिछले हफ्ते शिवसेना उम्मीदवार संजय राउत और संजय पवार ने नामांकन दाखिल किया था. बीजेपी अपने बूते दो सीट जीत सकती है. कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) एक-एक सीट अपने बूते जीत सकती है. साथ ही महाविकास आघाडी (एमवीए) में शामिल तीनों दलों के पास एक अन्य सीट जीतने के लिए अतिरिक्त वोट होंगे. शिवसेना अपनी दूसरी सीट जीतने के लिए इन्हीं वोटों पर निर्भर है.
राज्यसभा चुनाव में छठी सीट पर हो सकती है टक्कर
बीजेपी के तीन और एमवीए के चार उम्मीदवार उतारने के कारण छठी सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलने की उम्मीद है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी ने काफी सोच विचार के बाद तीसरा उम्मीदवार उतारा है. वहीं, कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि आंकड़े एमवीए के पक्ष में हैं और इसके सभी उम्मीदवार जीतेंगे.
Source: IOCL























