कोल्हापुर डिवीजन से कर्नाटक जाने वाली बस सेवा रद्द, ड्राइवर के साथ हुई थी मारपीट, जानें पूरा मामला
Maharashtra News: कोल्हापुर डिवीजन से कर्नाटक जाने वाली महाराष्ट्र एसटी बसों को अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया गया है. यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर फैसला.

Maharashtra State Road Transport Corporation: यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर महाराष्ट्र के कोल्हापुर से कर्नाटक के लिए बस सेवाओं को रद्द कर दिया गया है. कर्नाटक के चित्रदुर्ग में ड्यूटी पर तैनात महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के ड्राइवर पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. इस घटना की वजह से ट्रांसपोर्ट विभाग ने महाराष्ट्र से कर्नाटक एसटी सेवा बंद करने का फैसला लिया है.
कोल्हापुर डिवीजन से कर्नाटक राज्य में जाने वाली महाराष्ट्र एसटी बसों को अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया गया है. यात्रियों और ट्रांसपोर्ट विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल ये फैसला लिया गया. एसटी कॉर्पोरेशन ने इसकी सूचना दी है. कर्नाटक संगठन के कार्यकर्ताओं पर बस ड्राइवर के साथ मारपीट का आरोप लगा है.
बस को रोककर ड्राइवर के साथ मारपीट
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार (21 फरवरी) की रात ठीक 9.10 बजे, जब मुंबई आगार बस (बस क्रमांक MH14 K Q 7714) बेंगलुरु से मुंबई आ रही थी, इसी दौरान बस के ड्राइवर के साथ मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि बस चित्रदुर्ग से दो किलोमीटर पीछे आ गई, तभी तथाकथित कर्नाटक संगठन के कार्यकर्ताओं ने बस को रोक लिया और बस ड्राइवर की पिटाई कर दी.
पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई
इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात ड्राइवर भास्कर जाधव की भी पिटाई की गई. दोनों कोल्हापुर बस डिपो में कार्यरत हैं. दोनों फिर अपने सीनियर की सलाह पर संबंधित पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई. शनिवार (22 फरवरी) को सुबह कोल्हापुर के डिवीजन कंट्रोलर बस के साथ ड्राइवर और कंडक्टर को सुरक्षित कोल्हापुर ले आए.
ये भी पढ़ें:
कालीचरण महाराज को भी पसंद आई 'छावा', कहा 'ऐतिहासिक फिल्मों से हिंदुओं का...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















