महाराष्ट्र पुलिस ने Wikipedia को भेजा नोटिस, 'तुरंत हटाओ संभाजी महाराज पर लिखा कंटेंट'
Maharashtra Police Notice to Wikipedia: देवेंद्र फडणवीस ने विकिपीडिया पर छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में लिखे आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर कहा कि किसी भी तरह का गलत व्याख्यान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Chhatrapati Sambhaji Maharaj: लोकप्रिय ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया (विश्वज्ञानकोश) विकिपीडिया (Wikipedia) पर छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में 'आपत्तिजनक' सामग्री को लेकर महाराष्ट्र में विवाद खड़ा हो गया है. विकिपीडिया पर कई ऐसी बातें लिखी गई हैं, जो छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन से संबंधित भी नहीं है.
यह मामला तब सामने आया जब मशहूर निर्माता कमाल राशि खान (KRK) ने विकिपीडिया की जानकारी के आधार पर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में गलत और आपत्तिजनक बातें लिखीं. इसके बाद से विकिपीडिया के इस कॉन्टेंट में बदलाव के साथ केआरके के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.
सीएम फडणवीस ने दिए ये निर्देश
इस मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी विकिपीडिया पर संभाजी महाराज को लेकर मौजूद आपत्तिजनक जानकारी के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. सीएम फडणवीस ने इसके लिए महाराष्ट्र साइबर पुलिस को विकिपीडिया के अधिकारियों से संपर्क कर उस पर मौजूद आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म पर वह इस लेखन को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जहां ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाए. उन्होंने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि उन्हें जो भी कदम उठाने की जरूरत है, उठाएं. फडणवीस ने यह भी कहा कि विकिपीडिया भारत से संचालित नहीं होता है और इसका प्रबंधन वॉलंटियर्स द्वारा किया जाता है. इनके पास संपादकीय अधिकार होते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि उनकी तरफ से यह कहा जा सकता है कि वे लोग कुछ ऐसे नियम बनाए, जिससे इतिहास के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने पर रोक लगाई जा सके. बता दें विकिपीडिया एक फ्री ऑनलाइन विश्वकोश है, जिसे खुले सहयोग के साथ वॉलंटियर्स के एक समुदाय द्वारा लिखा और अनुरक्षित किया जाता है.
नितेश राणे ने क्या कहा?
वहीं छत्रपति संभाजी महाराज को लेकर केआरके द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों की महाराष्ट्र के राजनेताओं ने आलोचना की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मंत्री नितेश राणे ने कहा, "पुलिस केआरके के खिलाफ कार्रवाई करेगी और इसके बाद जो कुछ बचेगा वह शिवाजी के समर्थक करेंगे यानि हम देख लेंगे. कमाल राशिद खान को अगर औरंगजेब की बहुत याद आ रही है तो उसे भी उसके पास भेजा जाएगा, ऐसी जिहादी सोच बर्दाश्त नहीं की जाएगी."
बता दें छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज महाराष्ट्र में पूजनीय हैं. विकिपीडिया पर विवादित कॉन्टेंट का मुद्दा मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित विक्की कौशल अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'छावा' की रिलीज के कुछ दिनों बाद सामने आया. इस फिल्म की पृष्ठभूमि को लेकर काफी आपत्तियां दर्ज करवाई गई हैं.
यह भी पढ़ें: मुंबई की 65 इमारतों पर एक साथ चलेगा बुलडोजर, 3500 परिवार हो जाएंगे बेघर! कोर्ट का आदेश
Source: IOCL






















