Maharashtra News: लोगों का मन मोह रही महाराष्ट्र की निवती चट्टानों से निकलती पानी की धारा, देखें वीडियो
Nivati Rocks: वीडियो में दिख रहे स्थान को 'निवती रॉक्स' कहा जाता है. एक नाव पर बैठे लोगों ने ये वीडियो बनाया है, जिसमें दिख रहा है कि विशाल चट्टान से लहरों के छींटे के रूप में पानी निकल रहा है.

Nivati Rocks: पिछले लगभग दो सालों में कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन और प्रतिबंधों की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर थे. इस दौरान अलग-अलग जगहों पर बहुत कम संख्या में ही लोग जा पा रहे थे. लेकिन अब लगभग सभी तरह के प्रतिंबध हटा दिए गए हैं. ऐसे में वापस से जन -जीवन पटरी पर लौट रही है और लोग घरों से निकलकर घूमने जा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र (Maharashtra) के सिंधुदुर्ग (Sindhudurg) जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को एक अद्भुत जगह और नजारा देखने को मिल रहा है.
इस जगह को 'निवती रॉक्स' कहा जाता है. एक नाव पर बैठे लोगों ने ये वीडियो बनाया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि इस जगह पर विशाल चट्टान से लहरों के छींटे के रूप में पानी निकल रहा है. आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने इस वीडियो को रीट्वीट किया है, जिसे 16,800 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को डॉक्टर मधु टेक चंदानी नाम की महिला ट्विटर यूजर ने हर्ष गोयनका को टैग करते हुए लिखा, "@hvgoenka महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में वेंगुर्ला के तट पर इस स्थान को 'निवती रॉक्स' कहा जाता है. हर लहर जो आती है पानी के इस जेट को बनाती है. अद्भुत भारत."
छत्रपति शिवाजी के शासन में हुआ था निवती किले का निर्माण
गौरतलब है कि सिंधुदुर्ग किले के निर्माण के बाद मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के शासन के दौरान निवती किले का निर्माण किया गया था. इसका निर्माण महाराष्ट्र पर्यटन विभाग की वेबसाइट के अनुसार करली क्रीक से समुद्री मार्ग की रक्षा के लिए किया गया था. कोंडे नास्ट ट्रैवलर के मुताबिक निवती चट्टानें समुद्र के बीच में हैं और किले का शिखर समुद्र का एक ऊंचा दृश्य देता है. एक प्रकाशस्तंभ भी है.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL























