महाराष्ट्र: सोशल वर्कर सरिता खानचंदानी ने की आत्महत्या, 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान
Maharashtra News: सरिता खानचंदानी ने सामाजिक कार्यों के जरिए महाराष्ट्र में डीजे बंद करवाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने मौत को गले क्यों लगाया अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.

महाराष्ट्र में सामाजिक कार्यकर्ता सरिता खानचंदानी ने अपने आवास की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. उनके सुसाइड करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.
दरअसल, सरिता खानचंदानी ने सामाजिक कार्यों के जरिए महाराष्ट्र में डीजे बंद करवाने में अहम भूमिका निभाई थी. उल्हासनगर में सरिता खानचंदानी ने अपने घर की सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. सरिता खानचंदानी ने सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहीं.
सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं
उनके कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस ने विट्ठलवाड़ी थाने में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस ने बताया है कि परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















