Maharashtra: ज्योतिष से मिले CM एकनाथ शिंदे? NCP का तंज- 'उनका भविष्य देवेंद्र फडणवीस के हाथों में है'
Mumbai News: एकनाथ शिंदे और शिवसेना के कुछ अन्य विधायकों के विद्रोह के बाद जून में महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना सरकार गिर गई थी. शिंदे ने बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाई और खुद सीएम बने.

Maharashtra News: एनसीपी (NCP) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का एक ज्योतिष (Astrologer) से कथित तौर पर मिलने के लिए उपहास उड़ाया. एनसीपी ने तंज करते हुए कहा कि अंधविश्वास उनकी कोई मदद नहीं करेगा क्योंकि उनका भविष्य उनके डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के हाथों में है.
बता दें कि एकनाथ शिंदे और शिवसेना के कुछ अन्य विधायकों के विद्रोह के बाद जून में महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना सरकार गिर गई थी और एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाई और खुद सीएम पद की शपथ ली. इस समय महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी की गठबंधन की सरकार है, हालांकि इस गठबंधन में बीजेपी के विधायकों की संख्या शिवसेना विधायकों से काफी अधिक है.
शिंदे का भविष्य फडणवीस के हाथों में
एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाते हुए कहा कि खबरों से पता चला है कि शिंदे अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए ज्योतिषी से मिलने गए थे, लेकिन हकीकत ये है कि उनका भविष्य उनके उपमुख्यमंत्री फडणवीस के हाथों में है. क्रेस्टो ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद पिछले कुछ महीनों से यह साफ दिखाई दे रहा है कि उनका भविष्य फडणवीस के हाथों में हैं. उन्होंने तंज करसे हुए कहा कि साफ पता चल रहा है कि सरकार कौन चला रहा है.
कोई नहीं जानता दो महीने बाद क्या होगा
बता दें कि विपक्ष एकनाथ शिंदे पर लगातार इस बात को लेकर तंज कसता रहा है कि एकनाथ शिंदे केवल एक कठपुतली हैं और महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार चला रहे हैं. महाराष्ट्र में नई गठबंधन की सरकार कितना चलेगी कोई नहीं जानता. दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार के भविष्य पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यदि महाराष्ट्र में इसी तरह की राजनीति जारी रहती है तो कोई नहीं जानता कि दो महीनों बाद क्या होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























