नासिक में पति ने कुकर के ढक्कन से पीट-पीटकर बेरहमी से की पत्नी की हत्या, क्या थी विवाद की वजह?
Nashik Murder: नासिक में एक पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पति ने अपनी पत्नी को कुकर के ढक्कन से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नासिक में घरेलू विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना मंगलवार (4 फरवरी) रात 12:00 बजे से 12:30 बजे की है. घरेलू विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने की घटना गंगापुर रोड, प्रमोद नगर में घटी.
कुकर के ढक्कन से बेरहमी से पीटा
पुलिस ने बताया कि सविता (उम्र 45 वर्ष) अपने पति और बेटे के साथ स्वास्तिक बिल्डिंग बी विंग की चौथी मंजिल पर किराये पर रहती थी. इस जोड़े की तीन बेटियां और एक बेटा है. तीनों लड़कियां शादीशुदा हैं और एक लड़की ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी, इसलिए उनके बीच मनमुटाव था. मंगलवार की सुबह जब बेटा काम के लिए बाहर गया था तो पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद के कारण पति शत्रु गुन गोरे, (उम्र 50 वर्ष) ने अपनी पत्नी को कोयते और कुकर के ढक्कन से बेरहमी से पीटा. इस पिटाई में उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इस बीच, उनकी विवाहित बेटी मुक्ता लाइक घर आई और उसने अपनी मां को घायल पाया.
बेटी की शिकायत पर मामला दर्ज
मामले को लेकर गंगापुर थाने को सूचना दी गई. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुशील जुमड़े, पुलिस निरीक्षक जगवेद सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे और पुलिस ने बुरी तरह से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी ओर गंगापुर थाने में बेटी मुक्ता लीखा ने शिकायत दर्ज कराई. बेटी की शिकायत के अनुसार महिला के पति शत्रु गुण गोरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और वहीं घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. फरार पति की तलाश की जा रही है .
इसे भी पढ़ें: Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में GBS के 3 नए मरीज आए सामने, कुल मरीजों की संख्या हुई 166
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























