NCP शरद पवार गुट की चौथी लिस्ट जारी, अनिल देशमुख के बेटो को यहां से दिया टिकट
NCP Sharad Pawar Candidate List: शरद पवार की पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चौथी सूची जारी कर दी है. अब तक पार्टी कुल 83 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

NCP Sharad Pawar Candidate List 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी शरद पवार गुट ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने सात प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. चौथी लिस्ट में शरद पवार गुट ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलील देशमुख को काटोल विधानसभा सीट से टिकट दिया है.
एनसीपी शरद गुट ने अपनी चौथी लिस्ट में माण से प्रभाकर घार्ग, काटोल से सलील अनिल देशमुख, खानापूर से वैभव सदाशिव पाटील, वाई से अरुणादेवी पिसाळ, दौंड से रमेश थोरात, पुसद से शरद मैद, सिंदखेडा से संदीप बेडसे को चुनावी मैदान में उतारा है.
#MaharashtraElection2024 | NCP-SCP releases another list of 7 candidates, including Salil Deshmukh son of former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh from Katol. pic.twitter.com/vyI3XbfN57
— ANI (@ANI) October 28, 2024
MVA के किस दल ने उतारे कितने उम्मीदवार
इस लिस्ट के साथ महाविकास अघाड़ी की तरफ से कुल 267 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. इसमें कांग्रेस ने अभी तक 99 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. वहीं शिवसेना यूबीटी की तरफ से अभी तक महाराष्ट्र की 85 विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट उतारे गए हैं. जबकि एनसीपी शरद पवार गुट ने 83 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इसके बाद एमवीए की ओर से 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है.
95 फीसदी सीटों पर बनी सहमति- शरद पवार
वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख से एक दिन पहले सोमवार को कहा कि विपक्षी महाविकास अघाड़ी के बीच राज्य की कुल 288 सीटों में से 90 से 95 प्रतिशत सीटों पर आम सहमति बन गयी है. शरद पवार ने ये भी दावा किया कि सत्ता में बैठे लोगों ने जनता की समस्याएं हल नहीं की.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL





















