हाईटेक होंगे महाराष्ट्र के मंत्री, दिए जाएंगे Apple iPad, कैबिनेट ने दी 1.16 करोड़ रुपये की मंजूरी
Maharashtra News: महाराष्ट्र कैबिनेट और राज्य मंत्री, दोनों को आईपैड दिए जाएंगे. यह उपकरण ई-टेंडरिंग के माध्यम से खरीदे जाएंगे. साथ ही मंत्रियों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

Maharashtra News: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्री अब और भी ज्यादा हाईटेक होंगे. दरअसल, महाराष्ट्र के मंत्रियों को एप्पल आईपैड्स दिए जाएंगे. सरकार ने पेपरलेस कैबिनेट बैठकों की दिशा में कदम उठाते हुए 41 कैबिनेट सदस्यों के लिए ऐप्पल आईपैड की खरीद को प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी दे दी है. कुल 50 आईपैड्स और संबंधित उपकरणों की खरीद पर 1.16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शासन निर्णय जारी किया.
इस साल की शुरुआत में जनवरी में आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने ई-कैबिनेट की संकल्पना प्रस्तुत की थी. इसके बाद महाराष्ट्र में इस प्रणाली को लागू करने का निर्णय लिया गया. इस पहल के तहत, मंत्रीगण आईपैड पर ही कैबिनेट के प्रस्ताव देख सकेंगे, और प्रत्येक मंत्री को दस्तावेजों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए एक सुरक्षित पासवर्ड दिया जाएगा.
ई- टेंडरिंग के जरिए होगी खरीदी
इस प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए कैबिनेट और राज्य मंत्री, दोनों को आईपैड दिए जाएंगे. यह उपकरण ई-टेंडरिंग के माध्यम से खरीदे जाएंगे और मंत्रियों को आईपैड का प्रभावी उपयोग और प्रबंधन सिखाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. ये आईपैड एडवांस्ड होंगे इसलिए उन्हें इसकी पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी.
क्या एक्टिवली यूज करेंगे मंत्री?
हालांकि, इस योजना को लेकर संदेह भी जताए जा रहे हैं कि क्या मंत्रियों को दिए गए आईपैड वास्तव में प्रभावी रूप से उपयोग में लाए जाएंगे. कैबिनेट के कई वरिष्ठ मंत्री तकनीक के प्रति ज्यादा जागरूक नहीं माने जाते, जिससे इस पहल की व्यावहारिकता पर सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले जब विधायकों को विधान कार्य के लिए लैपटॉप दिए गए थे, तब भी ऐसे ही संदेह व्यक्त किए गए थे, और रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे भी सीमित रूप से ही उपयोग में लाए गए थे.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, इस शहर में खुलेगी आपदा प्रबंधन संस्थान, करेगी ये काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























