Maharashtra: ‘रमी गेम’ विवाद के बाद NCP के मंत्री माणिकराव कोकाटे से कृषि विभाग छिना, अब मिला ये मंत्रालय
Maharashtra News: महाराष्ट्र में देर रात हुए फेरबदल में माणिकराव कोकाटे से कृषि मंत्रालय लेकर उन्हें खेल और अल्पसंख्यक विभाग सौंपा गया. दत्तात्रेय भरणे को नया कृषि मंत्री नियुक्त किया गया है.

महाराष्ट्र सरकार में देर रात हुए अहम फेरबदल के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता माणिकराव कोकाटे को कृषि मंत्री पद से हटा दिया गया है और उन्हें खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वहीं, मौजूदा खेल मंत्री दत्तात्रेय भरणे को अब राज्य का नया कृषि मंत्री बनाया गया है. यह निर्णय राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की ओर से जारी एक अधिसूचना में लिया गया.
माणिकराव कोकाटे को अब मिला ये विभाग
इस बदलाव के तहत माणिकराव कोकाटे को अब खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के साथ-साथ अल्पसंख्यक विकास और औकाफ विभाग (Auqaf Department) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. दत्तात्रेय भरणे पुणे जिले के इंदापुर से विधायक हैं, जबकि कोकाटे नासिक के सिन्नर से विधायक हैं. दोनों नेता उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP गुट से ताल्लुक रखते हैं और राज्य सरकार में मंत्री पद पर हैं.
क्यों छिना कृषि मंत्री का पद?
कोकाटे हाल ही में तब विवादों में आ गए थे जब महाराष्ट्र विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वे मोबाइल पर ऑनलाइन 'रमी' गेम खेलते हुए दिखे.
यह वीडियो शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार और जितेंद्र आव्हाड द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया था. इससे पहले, कोकाटे उस समय भी आलोचना के घेरे में आए थे जब उन्होंने किसानों की तुलना भिखारियों से कर दी थी, जिससे राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई थी.
यह पहला मौका नहीं है जब अजित पवार गुट के किसी नेता को विवाद के चलते जिम्मेदारी से हटाया गया हो. इससे पहले इसी साल धनंजय मुंडे को तब इस्तीफा देना पड़ा था, जब उनके करीबी वाल्मीक कराड को संतोष देशमुख हत्याकांड में मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद किया गया था.
ताजा फेरबदल को सरकार की छवि बचाने और मंत्रियों की जवाबदेही तय करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















