Nashik Fire: फैक्ट्री में भीषण आग लगने के बाद मची अफता-तफरी, 11 लोगों को बचाया गया, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
Nashik Fire: फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर बचाव और राहत का काम शुरू कर दिया गया है. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.

Nashik Fire Update: नए साल के पहले दिन एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. घटना नाशिक जिले में इगतपुरी तहसील के मुंडेगांव की है. फैक्ट्री में आग लगने से अफरातफरी मच गई. सूचना पाकर घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची. बचाव और राहत का काम शुरू कर दिया गया है. अभी तक आग में फंसे कुल 11 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और करीब 6-7 कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफतरा तफरी
8 से 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं. मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 11 लोगों को आग से निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना आज करीब सुबह 11.30 बजे की है. आग जिंदल पॉलीफिल्म नामक फैक्ट्री के केमिकल स्टोरेज डिपार्टमेंट में लगी है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) घायलों से मिलने इगतपुरी जा सकते हैं.
Maharashtra | Massive fire breaks out in a factory located in Mundegaon village of Igatpuri tehsil in Nashik district
— ANI (@ANI) January 1, 2023
Details awaited. pic.twitter.com/jQhSHqZCX7
कई लोगों के फंसे होने की जताई गई आशंका
इगतपुरी से कांग्रेस विधायक हीरामन खोसकर (Hiraman Khotkar) भी मौके का जायजा लेने पहुंचने वाले हैं. आग लगने के कारणों का वजह अभी साफ नहीं हुआ है. फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम की प्राथमिकता आग की चपेट में फंसे लोगों को निकालने की है. भीषण आग की घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Source: IOCL























