Gadchiroli Accident News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुआ बड़ा हादसा, नाव पलटने से डूबी महिला, पांच लापता
Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र में वैनगंगा नदी में एक नाव पलट में एक नाव पलट गई. बताया जा रहा है कि एक महिला डूब गई है और पांच लोग लापता हो गए हैं.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मंगलवार को वैनगंगा नदी में एक नाव पलट जाने से एक महिला डूब गई और पांच अन्य लापता हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे गणपुर गांव के पास हुई जब ये महिलाएं निकटतम चंद्रपुर जिले की ओर जा रही थी. पुलिस ने बताया कि नाव तेज हवाओं के बीच पलट गई. उसने बताया कि एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है और नाव पर सवार पांच अन्य महिलाओं की तलाश जारी है.
वेनगंगा नदी में हुआ ये बड़ा हादसा
ABP माझा के मुताबिक, चामोर्शी तालुक में वैनगंगा नदी के उफान पर आने से छह महिलाएं लापता हो गयी हैं. सुबह 11 बजे से महिलाओं की तलाश जारी है. लेकिन रेस्क्यू टीम को अभी तक सफलता नहीं मिली. स्थानीय लोगों के मुताबिक, छह महिलाएं डूबी होंगी. छह महिलाओं के नदी (वेनगंगा नदी) में गिरने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. यह घटना गढ़चिरौली तालुका के चामोर्शी में गणपुर (राय) के पास बहने वाली वैनगंगा नदी में घटी है.
एक महिला का शव मिला
मिली जानकारी के मुताबिक महिलाएं मिर्च तोड़ने गई थीं. नाविक तैरकर पानी से बाहर निकल आया. उन्होंने एक महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. एक महिला का शव मिला है. पांचों महिलाओं की तलाश अभी भी जारी है. इस घटना से इलाके में आक्रोश का माहौल है. इसके अलावा, वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है. पुलिस की ओर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई. 4 घंटे बाद भी तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. गनापुर राय और आसपास के इलाकों की महिलाएं मिर्च काटने के लिए चंद्रपुर जिले में जाती थीं.
ये भी पढ़ें: Mira Road Clash: मुंबई में उपद्रवियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, मीरा रोड में हुआ था बवाल
Source: IOCL























