महाराष्ट्र में सफर करना हुआ महंगा, MSRTC बस, ऑटोरिक्शा और टैक्सी के किरायों में बढ़ोतरी
Maharashtra News: महाराष्ट्र में अब 25 जनवरी से महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसों में अब यात्रियों को ज्यादा किराया देना होगा. इसके किराए में करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र में साल के पहले ही महीने में प्रदेशवासियों को महंगाई का झटका लगा है. महायुति सरकार ने एमएसआरीटी की बसों के किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इन बसों में अब यात्रियों को करीब 15 फीसदी किराया ज्यादा देना होगा.
दरअसल, एक अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने एमएसआरटीसी बस किराए में 14.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. वहीं यात्रियों को बढ़ा हुआ किराया 25 जनवरी से देना होगा.
Maharashtra State Transport Authority approves 14.95 pc hike in MSRTC bus fares; revised rates to be effective from January 25: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2025
ऑटो रिक्शा-टैक्सी का भी किराया बढ़ा
यही नहीं इसके अलावा मुंबई महानगर क्षेत्र में 1 फरवरी से ऑटो रिक्शा और टैक्सियों के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है. अधिकारी ने बताया कि इनके मूल किराये में 3 रुपये के इजाफा करने के फैसले को मंजूरी मिल गई है.
बढ़कर इतना हुआ टैक्सी का किराया
मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऑटोरिक्शा के लिए नया मूल किराया 23 रुपये के बजाय 26 रुपये होगा, जबकि काली-पीली टैक्सियों के लिए इसे मौजूदा 28 रुपये से बढ़ाकर 31 रुपये कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि नीली और 'सिल्वर' रंग की एसी कैब का किराया पहले 1.5 किलोमीटर के लिए मौजूदा 40 रुपये के बजाय 48 रुपये से शुरू होगा.
55 लाख लोग करते हैं सफर
महाराष्ट्र मोटर वाहन विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गुरुवार (23 जनवरी) को एसटीए की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बता दें कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम देश के सबसे बड़े सार्वजनिक परिवाहक (ट्रांसपोर्टर) में से एक है, जिसके पास 15,000 बसों का बेड़ा है, जिससे प्रतिदिन 55 लाख लोग यात्रा करते हैं.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL























