Lok Sabha Election: 'अबकी बार BJP...', उद्धव ठाकरे का PM मोदी पर हमला, नितिन गडकरी को लेकर कही ये बात
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर जारी पहली लिस्ट में नितिन गडकरी का नाम शामिल नहीं है. इसे लेकर उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

Uddhav Thackeray on PM Modi: धारावी में उद्धव ठाकरे की जनसभा हुई. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर चौतरफा हमला बोला. वह रविवार को धारावी में आयोजित एक बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि, 'मैंने नहीं सोचा था कि अशोक चव्हाण बीजेपी के साथ जाएंगे. पीएम मोदी के घोषित पैकेज से बिहार को कितनी धनराशि मिली? काम की जगह सिर्फ नाम बदले जा रहे हैं. मोदी की गारंटी जुमला है, बीजेपी की असली पहचान गोपीनाथ मुंडे, प्रमोद महाजन से है.
उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर निशाना
नितिन गडकरी ने कई अच्छे काम किये. लेकिन उनका (केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी) नाम बीजेपी की पहली सूची (लोकसभा चुनाव 2024) में नहीं है. उम्मीदवारों की पहली सूची में महाराष्ट्र के नेता शामिल नहीं थे.
उद्धव ठाकरे ने कहा, अगर पिछले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र से गठबंधन के 42 सांसद नहीं चुने गए होते तो बीजेपी दिल्ली की गद्दी बरकरार नहीं रख पाती. लेकिन अब बीजेपी की ताकत को तोड़ना है. अबकी बार बीजेपी तड़ीपार, यही हमारा नारा होना चाहिए.
ठाकरे ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी बताते रहते हैं कि कांग्रेस ने पिछले 75 साल में क्या-क्या भ्रष्टाचार किया है. लेकिन उनकी सरकार ने पिछले 10 साल में सरकारी योजनाओं को रद्द करने के अलावा कुछ नहीं किया. बीजेपी ने चुनावी बांड के जरिए 8000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस पैसे का इस्तेमाल झूठे विज्ञापन के लिए किया जाता है. उद्धव ठाकरे ने झूठे दावों और झूठे लाभार्थियों वाली योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए मोदी की आलोचना की. इसलिए देश में बीजेपी विरोध बहुत ज्यादा है. उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि अगर इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ईवीए घोटाला कर चुनाव जीतती है तो देश में असंतोष भड़क जाएगा. उद्धव ठाकरे ने एक टिप्पणी करते हुए कहा कि आप कितना भी पैसा खा लें, कुछ भी कर लें, लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद आपका बाल भी बांका नहीं होगा, ये उनकी गारंटी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























