'असली और नकली, दोनों शिवसेना निकालेंगी दशहरा की रैली', इस नेता के बयान से शुरू हुई चर्चा
Dussehra 2024: शिवसेना यूबीटी प्रवक्ता आनंद दुबे के मुताबिक उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने महाराष्ट्र की अस्मिता, सम्मान और चरित्र के लिए काम किया है. दूसरे लोगों ने महाराष्ट्र की पीठ में छुरा घोंपा है.
Mumbai Dussehra Rally: आज देशभर में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुंबई में शिवसैनिकों की स्थानों पर बड़ी रैलियां हो रही है. इसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना के दोनों गुटों के बीच शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है. इस बीच शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने एक सवाल के जवाब में जो बयान दिया, वो अब चर्चा का विषय बन गया है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि असली शिवसेना कौन?
दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई ने शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे से पूछा कि आज शिवसेना की मुंबई में दो-दो रैलियां हो रही हैं. ऐसे में किसे असली शिवसेना माना जा सकता है.
'असली शिवसेना की शिवतीर्थ में होती है रैली'
इसके जवाब में आनंद दुबे ने कहा, "ये बात सही है कि आज मुंबई में दो दशहरा रैलियां हो रही हैं. एक असली शिवसेना की और दूसरी नकली शिवसेना की. असली शिवसेना हर साल की तरह शिवतीर्थ में हो रही है."
आनंद दुबे ने आगे कहा, "शिवतीर्थ में उद्धव बालासाहेब ठाकरे को सुनने के लिए महाराष्ट्र से ही नहीं, देश भर के लोग आते हैं. उन्हें यह विरासत बालासाहेब से मिली है. शिवसेना यूबीटी की तुलना आप नकली शिंदे गुट की शिवसेना ने नहीं कर कसते. उद्धव बालासाहेब ठाकरे की तुलना किसी अन्य शिवसैनिक या किसी अन्य नकली शिवसैनिक से नहीं की जा सकती."
ऐसा इसलिए कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने महाराष्ट्र की अस्मिता, सम्मान और चरित्र के लिए काम किया है. दूसरे लोगों महाराष्ट्र की पीठ में छुरा घोंपा है और दिल्ली के सेवक बने हुए हैं. इसलिए, दोनों की कोई तुलना नहीं हो सकती.
शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने ये भी कहा कि एक या दो महीने में नकली शिवसेना कहीं दिखाई नहीं देगी. महाराष्ट्र में केवल एक शिवसेना रह जाएगी."
वे भाड़े पर पैसा देकर...', सीएम एकनाथ शिंदे की दशहरा रैली पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत का हमला