'28 के फेरे' में फंसा MVA और महायुती में सीट बंटवारे का पेंच, जानें- कब तक होगा अंतिम फैसला?
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है लेकिन अब तक एमवीए और महायुति ने सीट बंटवारे का फाइनल आंकड़ा जारी नहीं किया है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाविकास आघाड़ी और महायुति के सीट बंटवारे का पेंच 28 के फेरे में फंस गया है. सूत्रों के मुताबिक दोनों ही तरफ 28 सीटें ऐसी है जिसपर गठबंधन के मौजूद पार्टियां अपना दावा पेश कर रही हैं. 18 अक्टूबर की रात अमित शाह के साथ महायुति की बैठक में 260 सीटों पर एकमत हो चुका है जबकि महाविकास आघाड़ी की बैठक में भी 260 सीटों पर सहमति होने की बात बताई जा रही है.
महायुति में 260 सीटों का फॉर्मूला
बीजेपी - 142
शिवसेना - 66
एनसीपी - 52
वहीं बची हुई 28 सीटों पर आने वाले दो दिनों में अंतिम फ़ैसला लिया जाएगा. और अंतिम आंकड़ा कुछ इस तरह रह सकता है.
बीजेपी - 150+
शिवसेना - 70 +
एनसीपी - 60 +
फंंसी हुई 28 सीटों में से ज़्यादातर सीटें मुंबई, मराठवाडा और पश्चिम महाराष्ट्र की हैं. मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 17 सीटों पर दावा कर रहे हैं जबकि उन्हें बीजेपी 15 सीटें देने के लिए राज़ी हो गई, जबकि बीजेपी खुद 17 सीटें और अजित पवार मुंबई में चार सीटों पर दावा कर रहे हैं. वहीं मराठवाडा की 46 सीटों पर शिंदे वर्चस्व चाहते हैं तो पश्चिम महाराष्ट्र में अजित पवार ज्यादा सीटें लेने के लिए अड़े हुए हैं.
दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने आलाकमान को सूची भेजी है. इन सीटों के झगड़े को सुलझाने के लिए शरद पवार और उद्धव ठाकरे भी चर्चा करेंगे. महाविकास अघाड़ी दो दिन में सीट आवंटन की घोषणा कर देगी. महाविकास अघाड़ी की बैठक में विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तर महाराष्ट्र की सीटों पर चर्चा हुई और जिसमें 260 सीटों पर तीनों दलों के नेताओं के बीच सहमति बनी, बाकी 28 सीटों पर आगे चर्चा जारी रहेगी. 28 सीटें ऐसी हैं जिन पर महाविकास अघाड़ी का शिवसेना ठाकरे गुट, कांग्रेस और एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी जोर लगा रहे हैं.
इन सीटों पर महाविकास अघाड़ी में दिख रहा है विवाद
दक्षिण नागपुर, श्रीगोंदा, पारोळा, हिंगोरानी, मिरज, शिरडी, रामटेक, सिंदख्ड राजा, दर्यापुर, गेवराई, उदगीर, तुमसर, कोलाबा, भाईखला, और वर्सोवा पर विवाद है. सूत्र बताते हैं कि महाविकास अघाड़ी में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस के ख़ेमे में जाएंगी और उसकी सबसे बड़ी वजह लोकसभा में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन रहा है. कांग्रेस को लगभग 100 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी.
महाविकास आघाड़ी में किसको कितनी सीटें मिलेंगी?
कांग्रेस - 100 +
शिवसेना यूबीटी - 90 +
एनसीपी पवार - 80 +
ये भी पढ़ें- 'संजय राउत अगर उद्धव ठाकरे को...', MVA में सीट शेयरिंग पर बोले कांग्रेस नेता नाना पटोले