ED Interrogates Nawab Malik: ईडी ने की नवाब मलिक से पूछताछ, संजय राउत बोले- 'एक-एक अफ़सर को करूंगा एक्सपोज'
Nawab Malik: महाराष्ट्र में एमवीए सरकार और बीजेपी के बीच वाकयुद्ध लगातार जारी है. हाल ही में एनसीपी नेता नवाब मलिक से ईडी एक मामले में पूछताछ की.
Nawab Malik: महाराष्ट्र में एमवीए सरकार (MVA Govt) और बीजेपी (BJP) के बीच वाकयुद्ध लगातार जारी है. हाल ही में एनसीपी नेता नवाब मलिक (NCP Leader Nawab Malik) से ईडी (ED) एक मामले में पूछताछ की. इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena Leader Sanjay Raut) की प्रतिक्रिया सामने आई है. संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि वो जल्द ही कई बड़े खुलासे करने वाले हैं. उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को जिस तरह से ED के लोग उनके घर में जाकर लेकर गए हैं, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती है. पुराने मामलों को निकालकर सबकी जांच हो रही है. आप जांच कर सकते हैं. 2024 के बाद आप की भी जांच होगी.''
उन्होंने कहा, ''ये महाराष्ट्र सरकार के लिए चैलेंज है वो सच बोलते हैं जिस तरह से मंत्री को घर से लेकर गए हैं. ये सब बदनाम करते हैं. आने वाले दिनों में मैं सभी खुलासे करने जा रहा हूं. इसके लिए मुझे कितनी भी बड़ी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े. मैं एक-एक अफ़सर को एक्सपोज करूंगा.''
Nawab Malik is a sr leader & Maharashtra's cabinet minister. The way in which he was taken from his home by ED is a challenge to Maharashtra Govt. A minister is taken away by central agencies by coming to our state. After 2024, you'll be probed too. Keep this in mind: Sanjay Raut pic.twitter.com/hVAd56DPfT
— ANI (@ANI) February 23, 2022
नवाब मलिक पर की ED ने कार्रवाई
ईडी (ED) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में नवाब मलिक से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के नेता मलिक यहां ईडी (Enforcement Directorate) कार्यालय में पहुंचे और ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ (Prevention of Money Laundering Act) के तहत अपना बयान दर्ज करा रहे हैं. अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है.
एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी.
यह भी पढ़ें
Maharashtra DGP: रजनीश सेठ ही होंगे महाराष्ट्र के नए डीजीपी, बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























