महाराष्ट्र में कोरोना: एक दिन के अंदर 100 से ज्यादा नए केस, मुंबई में 32 तो पुणे में मिले 33 मरीज
Corona Virus in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना फिर बढ़ रहा है, आज 105 नए मामले सामने आए, जिनमें मुंबई में 32 और पुणे में 33 हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 526 है.

Maharashtra Corona Virus Update: महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है. अब एक दिन के अंदर-अंदर 100 या उससे ज्यादा पॉजिटिव केस मिलने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में कोविड के 32 मरीज मिले हैं, जबकि पुणे मनपा क्षेत्र में 33 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ आज (गुरुवार, 5 जून) कुल 105 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
महाराष्ट्र के इन जिलों में मिले कोविड पॉजिटिव केस-
* मुंबई: 32
* पुणे मनपा: 33
* ठाणे मनपा: 14
* ठाणे: 1
* नवी मुंबई: 9
* नाशिक: 1
* पुणे ग्रामीण: 4
* पिंपरी-चिंचवड मनपा: 4
* सातारा: 5
* छत्रपती संभाजीनगर मनपा: 1
* नागपुर मनपा: 1
महाराष्ट्र में कुल एक्टिव कोरोना केस
स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि आज की तारीख तक महाराष्ट्र में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 526 है. जनवरी 2025 से अब तक गंभीर बीमारी से पीड़ित 16 और अन्य कारण से 1, कुल मिलाकर 17 मरीजों की मौत हो चुकी है.
इसी के साथ, पता चला है कि जनवरी 2025 से अब तक की गई कोविड टेस्टिंग की कुल संख्या 13,707 है. वहीं, इस साल अब तक पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1,064 है. आज की तारीख तक कुल 521 मरीज ठीक हो चुके हैं.
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में से एक को क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) और क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस के साथ-साथ कार्डियक अतालता कि हीस्ट्री थी. अब तक दर्ज की गई 17 मौतों में से ज़्यादातर लोग सह-रुग्णता (Co-morbidities) वाले थे. ज़्यादातर सक्रिय मामलों में संक्रमण की गंभीरता हल्की रही है.
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे के साथ आने से पहले MNS नेता ने रख दी बड़ी शर्त- 'अगर राज ठाकरे से मिलना है तो...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























