महाराष्ट्र में फिर कोरोना का डर? स्वास्थ्य मंत्री ने दिए अहम निर्देश, बोले- 'घबराएं नहीं'
Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में 494 सक्रिय मरीज हैं और इनमें से अधिकतर मामलों में लक्षण बहुत हल्के हैं. प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे कोरोना के बढ़ते मामलों से डरें नहीं.

Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने प्रशासन को कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना अब हमारे साथ ही रहेगा, लोगों को पैनिक न होने दें. बस सही तरीके से सावधानी बरतें.
दरअसल, वर्तमान में देशभर में 4,000 से अधिक सक्रिय मरीज हैं. महाराष्ट्र में 494 सक्रिय मरीज हैं और इनमें से अधिकतर मामलों में लक्षण बहुत हल्के हैं. प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे कोरोना के बढ़ते मामलों से डरें नहीं.
स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने कोरोना मामलों में वृद्धि को लेकर प्रशासन को अहम निर्देश देते हुए कहा, "एक बार फिर कोरोना मामलों में वृद्धि हो रही है, लेकिन जनता को डरने की जरूरत नहीं है. पहले भी कहा गया है कि कोरोना बढ़े तो भी घबराने की बात नहीं है. कोरोना हमारे साथ ही रहने वाला है."
'केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत कर रहे काम'
उन्होंने आगे कहा, "अब हमारी प्रतिरोधक क्षमता पहले से बेहतर हो चुकी है. मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन केवल कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है. जिनकी मौत हुई है वे अन्य रोगों से ग्रस्त थे. इसलिए आगामी समय में अन्य रोगों से ग्रस्त लोगों की विशेष देखभाल करना जरूरी है. हम केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार काम कर रहे हैं. लोगों में घबराहट मत फैलने दें, बस सही तरीके से सावधानी बरतें."
इन राज्यों में कोरोना के ज्यादा मरीज
4 जून 2025 तक भारत में 4,300 से अधिक सक्रिय कोरोना मरीज दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटों में लगभग 300 नए मामले सामने आए हैं और 7 मौतें दर्ज की गई हैं. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. इस कारण स्थानीय स्वास्थ्य तंत्र ज्यादा सतर्क हो गया है. नए संक्रमितों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग जैसी सह-बीमारियों से ग्रस्त लोगों की संख्या ज्यादा है. इसलिए इन व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















