Maharashtra: महाराष्ट्र में अधिक बारिश से फसलों को नुकसान, CM शिंदे बोले- किसानों को मुआवजा मिलेगा
Maharashtra News: सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने गढ़चिरौली जिले के दौरे से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पिछले तीन महीनों में लोगों के हित में 72 बड़े फैसले लिए हैं.

Maharashtra Farmers Compensation: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्य के कई इलाकों में हुई बारिश को लेकर बड़ा फैसला लिया. सीएम शिंदे ने राज्य के कुछ हिस्सों में अधिक बारिश के कारण फसलों के नुकसान की आकलन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिया. इसके साथ ही सीएम शिंदे ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा. विदर्भ क्षेत्र के गढ़चिरौली जिले के दौरे से पहले नागपुर हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले तीन महीनों में लोगों के हित में 72 बड़े फैसले लिए हैं और वह विपक्ष की आलोचना का जवाब दिखाकर देंगे.
वहीं सीएम शिंदे से जब राज्य के कुछ हिस्सों में हाल ही में हुई अधिक बारिश के कारण प्रभावित किसानों को मुआवजे के भुगतान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिकारियों को स्पॉट असेसमेंट करने के निर्देश दिए हैं. सीएम शिंदे ने कहा प्रभावित किसानों को मुआवजा मिलेगा, सरकार किसानों के साथ खड़ी है. शिंदे ने यह भी कहा कि नागपुर से शिरडी तक समृद्धि एक्सप्रेसवे के अगले महीने जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद है.
महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि समृद्धि एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्देश्य विदर्भ के सबसे बड़े शहर नागपुर को देश की वित्तीय राजधानी मुंबई से जोड़ना है. कांग्रेस नेता नाना पटोले की सत्तारूढ़ शिंदे-बीजेपी सरकार की आलोचना पर सीएम ने कहा कि उनकी सरकार प्रचंड बहुमत से बनी है. बता दें कि सीएम शिंदे इस साल 30 जून को बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे, शिंदे के विद्रोह की वजह से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी. सीएम ने कहा कि हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी को 397 सीटें मिलीं और बालासाहेबंची शिवसेना को 243 सरपंच के पदों पर जीत मिली.
Thane News: दिवाली की रात ठाणे में पटाखों से 11 जगहों पर लगी आग, कोई हताहत नहीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























