महाराष्ट्र के बजट सत्र में हंगामा कंफर्म! कांग्रेस का ऐलान- 'सेशन शुरू होते ही...'
Maharashtra Budget Session: महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने 3-4 मार्च को विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार किसान और नगर निगम प्रशासन के प्रति लापरवाह है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा. इस सत्र में महाराष्ट्र सरकार द्वारा वार्षिक बजट पेश किया जाएगा, जो राज्य की आर्थिक नीतियों और विकास योजनाओं की दिशा तय करेगा. हालांकि, इससे पहले ही कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ बड़े विरोध प्रदर्शन की घोषणा कर दी है.
प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति और जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. इस बैठक में कांग्रेस नेता हर्षवर्धन सकपाल ने ऐलान किया कि कांग्रेस 3 और 4 मार्च को व्यापक आंदोलन करेगी. 3 मार्च को किसानों के मुद्दों को लेकर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जबकि 4 मार्च को नगर निगमों से जुड़े सवालों को उठाते हुए नगर निगम क्षेत्रों में आंदोलन किया जाएगा.
कांग्रेस के विरोध की प्रमुख वजहें
कांग्रेस का आरोप है कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह उदासीन बनी हुई है. किसानों को उनकी कृषि उपज का गारंटी मूल्य नहीं मिल रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान BJP गठबंधन ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.
इसके अलावा, नगर निगम चुनाव वर्षों से लंबित हैं, जिससे नगर निगम के अधीन आने वाले क्षेत्रों के विकास कार्यों पर बुरा प्रभाव पड़ा है. कांग्रेस का कहना है कि राज्य सरकार इस मामले में लापरवाही बरत रही है और प्रशासनिक अव्यवस्था बढ़ती जा रही है.
इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने बजट सत्र के पहले दो दिनों में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है. कांग्रेस के इस फैसले से महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार होने की संभावना है. देखना होगा कि सरकार इस विरोध प्रदर्शन के जवाब में क्या कदम उठाती है.
मुंबई से राजेश त्रिपाठी की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें - मालवण में इंडिया-पाक मैच के दौरान लगे थे देश विरोधी नारे, नीलेश राणे बोले- 'अपनी स्टाइल में सिखाएंगे सबक'
Source: IOCL





















