Maharashtra Opinion Poll: महाराष्ट्र में महायुति की होगी वापसी या MVA की बनेगी सरकार? सर्वे के नतीजे ने चौंकाया
Maharashtra Opinion Poll 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इससे पहले मैटराइज सर्वे में हैरान करने वाला नतीजा सामने आया है.

Maharashtra Election Opinion Poll: महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है और इसके नतीजे 23 नवंबर को सबके सामने होंगे. लेकिन इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मैटराइज सर्वे सामने आया है, जिसमें राज्य में महायुति या महाविकास अघाड़ी में से किसकी सरकार बनने जा रही है? इसका खुलासा हुआ है.
मैटराइज सर्वे के मुताबकि महाराष्ट्र में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी वाले गठबंधन 'महायुति' के राज्य में सरकार बनाने का अनुमान है. जबकि, कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) को झटका लगने जा रहा है.
किसे कितनी सीटें?
सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन को 145-165 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि विपक्षी एमवीए को 106-126 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
किसको कितना वोट शेयर?
वोट शेयर के मामले में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के विपक्ष पर भारी पड़ने की संभावना है. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 47 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 41 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. सर्वे में अन्य को 12 प्रतिशत तक वोट शेयर मिलने के कयास लगाए गए हैं.
कहां किसे कितनी सीट?
मैटराइज के सर्वे में बीजेपी को पश्चिमी महाराष्ट्र, विदर्भ और ठाणे-कोंकण क्षेत्रों में भारी जनसमर्थन मिलता दिख रहा है, जहां उसे क्रमशः 48%, 48% और 52% वोट शेयर मिलने की संभावना है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाली एमवीए को उत्तर महाराष्ट्र और मराठवाड़ा जैसे क्षेत्रों में 47% और 44% वोट शेयर मिलने की संभावना है.
इतने लोगों से ली गई राय
मैटराइज का ये सर्वे 10 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच में किया गया है. सैंपल साइज की बात करें तो सर्वे में राज्य के 1,09,628 लोगों की राय ली गई है. इसमें 57 हजार से अधिक पुरुष, 28 हजार महिलाएं और 24 हजार युवाओं की राय शामिल है.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र चुनाव: महायुति में CM पद को लेकर सबकुछ साफ! अमित शाह ने दे दिया बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















