Maharashtra: अमित शाह का बड़ा दावा, 'महाराष्ट्र में 41 से ज्यादा सीटें जीतेंगे, शिवसेना-NCP को BJP ने...'
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन बताते हुए निशाना साधा है. साथ ही महाराष्ट्र में 41 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा किया है.

Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी हलचल लगातार तेज होती जा रही है. चुनाव नजदीक आते-आते महाराष्ट्र की राजनीति में कई बड़े उलटफेर होते भी दिख रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया सामने आई है. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि पहले आप एकनाथ शिंदे को साथ लेकर, फिर अजीत पवार और अब राज ठाकरे भी आपके साथ मिल गए हैं तो इस बार महाराष्ट्र में कितनी सीटें जीतने की उम्मीद हैं. इस पर उन्होंने 41 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि घमंडिया गठबंधन की तरफ से हमारे ऊपर पार्टियां तोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन हमने पार्टियां नहीं तोड़ीं. शिवसेना तोड़ने का काम उद्धव ठाकरे के पुत्र प्रेम ने किया है. अगर वो एकनाथ शिंदे को उचित सम्मान देते तो शिवसेना नहीं टूटती और एनसीपी तोड़ने का काम शरद पवार की पुत्री प्रेम ने किया है, अगर वो अजीत पवार को उचित सम्मान देते तो आज वो उनके साथ ही होते. हमारे साथ नहीं आते क्योंकि वो सब सरकार में थे. उन्होंने कहा कि जब आप पुत्र-पुत्री के मोह में अंध हो जाते हो तब पार्टियां टूटती हैं, इसका आरोप हम पर नहीं लगाया जाना चाहिए.
‘महाराष्ट्र में हम सबसे बड़ी पार्टी’
वहीं जब अमित शाह से पूछा गया कि महाराष्ट्र में आप कितनी सीटों पर लड़ने वाले हैं, इस पर उन्होंने कहा कि ये अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन स्वभाविक रूप से हम महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी है.
एनडीए में सीट शेयरिंग का फंसा मामला
बता दें कि महाराष्ट्र में अभी एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला फंसा हुआ है. 20 सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवारों को उतार चुकी है. उनकी सहयोगी पार्टी शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट की तरफ से अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में इस सीट पर सहमति NDA के चुनौती? BJP, शिंदे-अजित पवार गुट तीनों कर रहे दावा
Source: IOCL





















