सुबह-सुबह छापेमारी, लातूर में मिली मजे की 'आइटम', रेट सुनकर उड़ेंगे होश, कॉन्सटेबल भी गिरफ्तार
Latur Drugs News: महाराष्ट्र के लातूर में डीआरआई अधिकारियों की छापेमारी के दौरान कुल 11.36 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद किया गया है. इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Maharashtra Crime News: डीआरआई मुंबई और इसकी लोकल यूनिट्स ने महाराष्ट्र के लातूर में एक गुप्त मेफेड्रोन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर पता चला था कि एक सिंडिकेट लातूर के रोहिणा गांव के दूरस्थ पहाड़ी इलाके में एक गुप्त फैक्ट्री में मेफेड्रोन का निर्माण कर रहा है. इसके बाद डीआरआई अधिकारियों ने इलाके में निगरानी शुरू की. 8 अप्रैल की तड़के डीआरआई अधिकारियों ने उस गुप्त फैक्ट्री पर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान कुल 11.36 किलोग्राम मेफेड्रोन (8.44 किग्रा सूखा और 2.92 किग्रा तरल रूप में) बरामद हुआ. इसके अलावा बड़ी मात्रा में कच्चा माल और पूरी तरह से सुसज्जित लैब उपकरण भी जब्त किए गए.

पुलिस कांस्टेबल समेत 7 लोग गिरफ्तार
इस गुप्त फैक्ट्री में मेफेड्रोन के निर्माण में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है. इसके बाद की कार्रवाई में मुंबई में इस सिंडिकेट से जुड़े डिस्ट्रीब्यूटर और फाइनेंसर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
सभी सातों आरोपियों ने मेफेड्रोन के वित्तपोषण, निर्माण और तस्करी में अपनी-अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है. गिरफ्तारी के साथ-साथ 11.36 किलोग्राम मेफेड्रोन, जिसकी अवैध बाज़ार में कीमत लगभग 17 करोड़ रुपये है, कच्चा माल और लैब उपकरण ज़ब्त किए गए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत कार्रवाई की गई है.
महाराष्ट्र में नशे के खिलाफ जारी है कार्रवाई
इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व के ओमनगर इलाके में तुलिंज पुलिस ने 3 अप्रैल को नशे के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए 26 वर्षीय नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया था. उसके पास से 402 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई, जिसकी कीमत 80 लाख 40 हजार रुपये के करीब थी. वहीं मार्च में मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने मलाड इलाके से 4 ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया था. कुल 40 किलो गांजा बरामद किया था जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपये थी.
Source: IOCL























