Kunal Kamra Controversy Live: कुणाल कामरा पर डिप्टी CM एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया, 'हम व्यंग समझते हैं लेकिन...'
Kunal Kamra Controversy Live Updates: कॉमेडियन कुणाल कामरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया है. कुणाल कामरा ने बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी.

Background
Kunal Kamra Row Live Updates: कॉमेडियन कुणाल कामरा का महाराष्ट्र की राजनीति पर तंज और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बिना नाम लिए किए गए कमेंट के बाद बवाल मच गया है. कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 353(1)(बी), 353(2) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल ने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. इससे पहले एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता राहुल कनाल के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. मुंबई के खार स्थित द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस में शिव सैनिकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान तोड़फोड़ भी की गई थी, जिसके बाद खार पुलिस स्टेशन ने करीब 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा का रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया है. वीडियो में कुणाल कामरा ने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी. इस दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस पहुंचकर तोड़फोड़ की.
शिकायत के अनुसार, कामरा ने कार्यक्रम के दौरान एकनाथ शिंदे को निशाना बनाते हुए एक गाना गाया, जिसे शिंदे सेना ने आपत्तिजनक बताया. शिवसेना कार्यकर्ताओं का दावा है कि इसी जगह पर वीडियो शूट किया गया था, जिसके बाद उन्होंने यहां हंगामा करते हुए सामान को तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके स्थित क्लब में तोड़फोड़ की, जहां कामरा के विवादित शो को फिल्माया गया था.
कुणाल कामरा ने 'दिल तो पागल है' के एक हिंदी गाने की तर्ज पर पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया.कॉमेडियन ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो क्लिप शेयर की. कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे की 2022 की बगावत का जिक्र किया, जिसके कारण शिवसेना शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट में विभाजित हो गई थी.
Kunal Kamra Controversy Live: रामदास अठावले क्या बोले?
कुणाल कामरा पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उन्हें निंदा करने वाला गाना नहीं गाना चाहिए. इस लफड़े में उन्हें नहीं पड़ना चाहिए. अगर उन्हें एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' बोलना है तो पहले उद्धव ठाकरे को 'गद्दार' बोलना चाहिए. उद्धव ठाकरे ने भी बीजेपी के साध गद्दारी की थी.
#WATCH | Mumbai: On Kunal Kamra row, Union Minister Ramdas Athawale says, "...If he is an artist, he should not sing songs to criticise anyone. He should not get into such issues. It is not right to use such language. If he wants to call Eknath Shinde a traitor, he should first… pic.twitter.com/UTvHaPYUJj
— ANI (@ANI) March 24, 2025
Kunal Kamra Controversy Live: विवाद पर क्या बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे?
कुणाल कामरा विवाद पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी है. हम व्यंग को समझते है. लेकिन एक सीमा होना चाहिए. बीबीसी मराठी से डिप्टी सीएम ने ये बात कही.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















