महाराष्ट्र में एक और शहर का नाम बदलने की तैयारी, इस्लामपुर होगा ईश्वरपुर!
Maharashtra News: महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने सांगली जिले के इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने का प्रस्ताव रखा है. लंबे वक्त से इसकी मांग उठ रही थी.

महाराष्ट्र के एक और शहर का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है. सांगली जिले के इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किया जा सकता है. प्रदेश की देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने इस्लामपुर का नाम अब ईश्वरपुर करने का प्रस्ताव रखा है. स्थानीय स्तर पर इस शहर का नाम बदलने के लिए लंबे वक्त से मांग की जा रही थी.
महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार (18 जुलाई) को घोषणा की है कि सांगली जिले के इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किए जाने का प्रस्ताव है. इस संबंध में घोषणा राज्य विधानसभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन की गई.
नाम की मंजूरी के लिए केंद्र को भेजेगी राज्य सरकार
अजित पवार गुट की पार्टी एनसीपी के नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने विधानसभा को बताया कि गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में नाम बदलने को लेकर निर्णय लिया गया. उन्होंने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि राज्य सरकार कैबिनेट के इस फैसले को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजेगी.
सपा विधायक रईस शेख ने क्या कहा?
इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने पर समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने कहा, "जिस शहर का नाम आप बदल रहे हैं, उसका विकास कीजिए, नाम बदलने से हालात कुछ बदलते नहीं हैं. हम कहते हैं कि उस शहर का विकास कीजिए.''
Mumbai, Maharashtra: On the renaming of Islampur to Ishwarpur, Samajwadi Party MLA Rais Shaikh says, "Develop the city whose name you are changing; changing the name doesn’t change the situation..." pic.twitter.com/6DTKzJuxfo
— IANS (@ians_india) July 18, 2025
कांग्रेस नेता असलम शेख क्या बोले?
कांग्रेस नेता असलम शेख नाम बदलने को लेकर कहा, ''चाहे संभाजीनगर हो, इस्लामपुर हो. देश या राज्य में कई ऐसे जिले हैं जिनका लोग नाम बदलने का काम कर रहे हैं. अब संभाजीनगर पर आता हूं जो पहले औरंगाबाद था. क्या परिस्थिति है वहां पर? क्या वहां पर सही तरीके से पानी, स्वच्छता है? अगर महाराष्ट्र राज्य में तीन जिले लिए जाएं जहां विकास बिल्कुल भी नहीं हुआ, उसमें से ये एक है.''
Mumbai, Maharashtra: Congress leader Aslam Shaikh says, "Be it Sambhajinagar, Islampur, or many other districts across the state and country, these people are continuously engaged in renaming them..." pic.twitter.com/vRwD9rjzTd
— IANS (@ians_india) July 18, 2025
'पवित्र नाम दे रहे हैं तो उस स्तर पर विकास कीजिए'
उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ''आप जब कोई अच्छा, बड़ा या पवित्र नाम दे रहे हैं तो उस स्तर पर सिटी का विकास कीजिए. उस गांव को उस लेबल तक तरक्की पर ले जाइए. आप सिर्फ नाम बदलकर क्या करना चाहोगे. किसे नाम में इंटरेस्ट है. लोगों को इस बात में दिलचस्पी है कि उन्हें स्वच्छ पानी मिले, उन्हें रोड अच्छा मिले, उनको इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा मिले. उस क्षेत्र के अंदर स्कूल और कॉलेज अच्छा हो ताकि लोग सही तरीके से अपनी जिंदगी जी सकें.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















