कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, बम होने की मिली थी धमकी
IndiGo Flight Bomb Threat: कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और जांच जारी है.

IndiGo Flight Bomb Threat News: कोच्चि से दिल्ली जा रहा इंडिगो का विमान नागपुर में उतारा गया. विमान में बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद विमान को नागपुर में उतारा गया और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस और दमकल की गाड़ियां हवाई अड्डे पर पहुंच गई हैं और विमान की जांच की जा रही है.
विमान बीस मिनट पहले नागपुर हवाई अड्डे पर उतरा था, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी.
सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया
आज सुबह 9:20 बजे इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2706 को बम की धमकी मिलने के बाद नागपुर एयरपोर्ट की ओर मोड़ा गया. लैंडिंग के बाद विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. नागपुर एयरपोर्ट पर पहले से सतर्कता बढ़ा दी गई थी. एयरपोर्ट प्रशासन, पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर मौजूद रहीं। एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते ने विमान की गहन जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है.
बम की सूचना पर जांच जारी- DCP
नागपुर के डीसीपी लोहित मातानी ने जानकारी दी कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तमाम सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है और किसी भी खतरे से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. बम की सूचना झूठी थी या वास्तविक- इसकी पुष्टि के लिए मामले की जांच जारी है.
विमान से जुड़ी इस धमकी की सत्यता और स्रोत का पता लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से छानबीन कर रही हैं. फ्लाइट क्रू और यात्रियों से पूछताछ भी की जा रही है. इस घटना के चलते नागपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए अलर्ट जरूर रहा, लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है. मामले से जुड़ी आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
Source: IOCL
























