होली और जुमे को लेकर चप्पे-चप्पे पर मुंबई पुलिस सतर्क, जश्न के बीच ना भूलें ये गाइडलाइंस
Holi 2025: मुंबई में होली के जश्न में किसी तरह का विघ्न पैदा ना हो इसके लिए 11 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.

Mumbai Holi Celebration: मुंबई में होली का जश्न शुरू हो चुका है. होली के साथ साथ मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान का आज (14 मार्च) दूसरा जुमा है. ऐसे में मुस्लिम समुदाय भी खास नमाज की तैयारियों में जुटा है. उधर, दोनों ही समुदायों के धार्मिक उत्सव में किसी तरह की खलल ना पड़े और कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा ना हो, इसलिए मुंबई पुलिस और प्रशासन ने पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. मुंबई पुलिस ने गाइडलाइन भी जारी की है जो कि 18 मार्च तक लागू रहेगी.
गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो सख्त कार्रवाई- मुंबई पुलिस
पुलिस की गाइडलाइन का नहीं किया पालन तो होगी सख्त कार्रवाई. मुंबई पुलिस ने हुड़दंगियों से निपटने के लिए खास तैयारी की है. मुंबई में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है. बड़ी संख्या पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. संवेदनशील स्थानों पर स्टेट रिजर्व पुलिस, रायट कंट्रोल पुलिस, क्विक रेस्पॉन्स टीम और बम निरोधी दस्ता तैनात किया गया है.
11 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती
पूरे शहर में 11 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सुरक्षाकर्मियों की टीम में 9,145 कॉन्स्टेबल और 1,767 शामिल हैं. सुरक्षा कार्य की निगरानी 51 असिस्टेंट कमिश्नर, 19 डिप्टी कमिश्र और 7 अडिशनल कमिश्नर कर रहे हैं.
जान लें क्या है गाइडलाइन्स?
- होली के त्योहार पर नशा करने वालों, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर ध्यान रखा जाएगा.
- सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील गानों और आपत्तिजनकर पोस्टर लगाने पर रोक लगाई गई है.
- जबरन रंग लगाने वालों और राहगीरों पर रंग वाले गुब्बारे फेंकने पर रोक है.
- किसी भी व्यक्ति को होली मनाने के लिए मजबूर करने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
- त्योहार के नाम पर चंदा वसूलने करने पर रोक लगाई गई है. ऐसा करने वालों पर कड़ी नजर है.
- शराब के नशे में महिलाओं से बदसलूकी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- होली के हुड़दंग में राहगीरों को परेशान करने पर भी सख्त कार्रवाई होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















