महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में GB सिंड्रोम पर चर्चा, बीमारी पर क्या बोले मंत्री हसन मुश्रीफ?
Maharashtra Cabinet Meeting: पुणे और सोलापुर जिले में फैल रहे GB सिंड्रोम पर सरकार गंभीर है. कैबिनेट की बैठक में बीमारी पर चर्चा की गई. बैठक के बाद मंत्री हसन मुश्रीफ ने बयान दिया.

Guillain Barre Syndrome: गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी के बढ़ते मामलों ने महाराष्ट्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है. पुणे और सोलापुर जिले में बीमारी तेजी से फैल रही है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है. वैद्यकीय शिक्षण मंत्री हसन मुश्रीफ ने बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार गंभीर है. उन्होंने साफ किया कि गुइलेन-बैरे सिंड्रोम कोरोना जैसी बीमारी नहीं है.
मंत्री हसन मुश्रीफ ने बीमारी फैलने का कारण दूषित पानी को बताया. कैबिनेट की बैठक के बाद उन्होंने बताया कि सरकार ने बीमारी को गंभीरता से लिया है. रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. विशेषज्ञों के मुताबिक जीबीएस न्यूरॉजिकल संबंधी विकार है. गिलियन बैरे सिंड्रोम पेरीफेरल नर्वस को अटैक करती है. ये तंत्रिकाएं मांसपेशियों की गति, शरीर में दर्द के संकेत, तापमान और शरीर को छूने पर होने वाली संवेदनाओं का एहसास कराती है.
गिलियन-बैरे सिंड्रोम पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा
इन तंत्रिकाओं को होने वाली क्षति के कारण आपके अंगों में कमजोरी, चुभन, लकवा मारने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. महाराष्ट्र की जनता में गुइलेन बैरे सिंड्रोम बीमारी की दहशत साफ देखी जा रही है. मंत्री हसन मुश्रीफ ने बताया कि जीबीएस बीमारी से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.
बीमारी की रोकथाम के लिए टास्क फोर्स का गठन
पुणे और सोलापुर में जीबीएस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा की गई. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से बीमारी को लेकर सावधानी बरतने और बचाव के उपाय करने की सलाह दी है. आमतौर पर शुरुआती इलाज से बीमारी ठीक हो सकती है. बताया जा रहा है कि 9 जनवरी को पुणे में जीबीएस बीमारी का पहला मामला सामने आया था. गंभीर रूप से बीमार शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में मरीज की जीबीएस रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. पुणे और सोलापुर में जीबीएस पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती गई. बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार ने टास्क फोर्स का गठन भी किया है.
ये भी पढ़ें-
अखिलेश यादव पर भड़के महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता, 'जो AAP का समर्थन करते हैं वो इंडिया गठबंधन को...'
Source: IOCL























