Maharashtra News: खास होगा डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का जन्मदिन, युवा सेना ने लिया ये फैसला
Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे 9 फरवरी 2025 को 61 वर्ष के हो जाएंगे. युवा सेना ने शिंदे के जन्मदिन को 'कॉमन मैन डे' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.

Eknath Shinde Birthday News: महाराष्ट्र में भले ही सीएम की कुर्सी बदल गई. एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री से उपमुख्यमंत्री बन गए हैं लेकिन पार्टी की नजर में जो उनकी छवि जनता के बीच 'कॉमन मैन' की बनी थी, उसको जिंदा रखने के लिए प्रयास जारी है. शिवसेना ने पार्टी प्रमुख एकनाथ शिंदे के जन्मदिन 9 फरवरी को 'कॉमन मैन डे' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
9 फरवरी 2025 को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 61 वर्ष के हो जाएंगे और उनके इस जन्मदिन के अवसर पर 'कॉमन मैन डे' के नाम से राज्य के 36 जिलों से कुल 61 सामान्य नागरिकों का युवासेना द्वारा सम्मान किया जाएगा.
एकनाथ शिंदे की पहचान पूरे देश में फैल चुकी- पूर्वेश सरनाईक
एकनाथ शिंदे के जन्मदिन के मौके पर युवासेना की तरफ से सामाजिक कार्यों को किए जाने का दावा किया जाता है. इस वर्ष भी इसे लेकर पहल करते हुए प्लान तैयार किया गया है. इस बारे में युवासेना के कार्याध्यक्ष पूर्वेश सरनाईक ने कहा, ''एकनाथ शिंदे जी की पहचान पूरे देश में फैल चुकी है. शुरुआत में उन्हें 'कॉमन मैन' और अब 'डेडिकेटेड टू कॉमन मैन' से जान रही है, इसलिए शिवसेना उनके जन्मदिन को 'कॉमन मैन डे' के नाम से मनाएगी.''
एकनाथ शिंदे का वर्चस्व कायम रखना चाहती शिवसेना!
जानकारों की माने तो महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद एकनाथ शिंदे की जो छवि उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान बनी थी, बीजेपी के सामने उसको शिंदे शिवसेना खत्म होता नहीं देखना चाहती इसलिए विभिन्न तरीकों से वह एकनाथ शिंदे का वर्चस्व कायम रखना चाहती है.
पिछले साल नवंबर 2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की NCP ने महायुति गठबंधन के तहत 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखने में कामयाबी हासिल की थी. बीजेपी ने 132 सीटें, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की थी.
वहीं, महाविकास अघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे की शिव सेना (यूबीटी) ने 20 सीटें, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की एनसीपी (SP) ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: 'BJP के कई नेता उद्धव ठाकरे से चाहते हैं गठबंधन', संजय राउत का दावा, अब CM फडणवीस क्या बोले?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















