सलमान खान से मुलाकात के बाद CM शिंदे ने पुलिस कमिश्नर को दिया निर्देश, जानें क्या बोले?
Salman Khan News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Eknath Shinde Salman Khan Security: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार (16 अप्रैल) को अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक्टर सलमान खान और उनके परिवार से मुलाकात की. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान को उनके घर पर गोलीबारी के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया. उन्होंने पुलिस कमिश्नर को एक्टर सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गोलीबारी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक्टर सलमान खान और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ''मैंने सलमान खान को आश्वासन दिया है कि सरकार उनके साथ खड़ी है और उनकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि मुंबई में कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे. पुलिस जांच कर रही है और सच्चाई सामने आ जायेगी. पुलिस पता लगाएगी कि घटना के पीछे कौन है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'' CM शिंदे की यात्रा के दौरान पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी, उनके बेटे और कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी और शिवसेना नेता राहुल कनाल भी खान के आवास पर मौजूद थे.
बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला गरमाया हुआ है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने फिल्म अभिनेता सलमान खान से मुलाकात की. सलमान खान से मिलने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने फायरिंग मामले में गंभीरता से जांच का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि सरकार… pic.twitter.com/qzSSBQ7Bv6
— ABP News (@ABPNews) April 16, 2024
फायरिंग मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बांद्रा में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर रविवार (14 अप्रैल) को सुबह में फायरिंग की गई थी. फायरिंग के बाद दोनों आरोप फरार हो गए थे लेकिन पुलिस ने सोमवार (15 अप्रैल) को देर रात दोनों को गुजरात के कच्छ जिले के एक मंदिर परिसर से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, उनमें से एक, जो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा था, ने पांच राउंड गोलियां चलाईं थी. जिनमें से एक दीवार पर और दूसरी सलमान खान के आवास की गैलरी में लगी.
ये भी पढ़ें: MH Lok Sabha Election: मायावती को बड़ा झटका, एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हुए BSP के दो बड़े नेता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























