नवी मुंबई: दही-हांडी उत्सव के दौरान बाल-बाल बचे एकनाथ शिंदे, अचानक धंस गया था स्टेज
Eknath Shinde News: जन्माष्टमी पर नवी मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक मंच पर खड़े थे जो अधिक भार के कारण धंस गया. सौभाग्य से, उन्हें कोई चोट नहीं आई

जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में और खासकर महाराष्ट्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. श्रीकृष्ण के जन्म का जश्न मनाते हुए दही हांडी उत्सव मनाया जाता है. मुंबई के हर चौक-चौराहे पर गोविंदा बने लोग धूम मचा रहे होते हैं. एक के ऊपर एक चढ़कर पिरामिड बनाते हैं और ऊंचाई पर टांगी गई मटकी फोड़ते हैं. हालांकि, नवी मुंबई में ऐसे ही एक जश्न के दौरान एक स्टेज धंस गया. इस स्टेज पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खड़े थे. गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शनिवार (16 अगस्त) की रात घणसोली में दहीहांडी कार्यक्रम मौजूद थे. मौज मस्ती से जश्न पूरा हो गया. हालांकि, जाने के दौरान एकनाथ शिंदे जिस स्टेज पर खड़े थे वह अचानक धंस गया. गनीमत रही कि हादसे में एकनाथ शिंदे बाल-बाल बच गए.
ज्यादा भार होने की वजह से धंसा स्टेज
दरअसल, नवी मुंबई में शनिवार को दहीहांडी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उपस्थिति दर्ज कराई. उनका अंतिम कार्यक्रम घणसोली में था. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब एकनाथ शिंदे मंच से नीचे उतर रहे थे. तभी मंच पर क्षमता से अधिक कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई. ज़्यादा भार के चलते अचानक मंच टूटकर बैठ गया. इससे अफरा-तफरी मच गई. राहत की खबर यह रही है कि डिप्टी सीएम को कोई चोट नहीं आई.
मुंबई और ठाणे में 117 लोग घायल
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दही हांडी उत्सव वाले दिन अलग-अलग हादसों में केवल मुंबई और ठाणे से ही 117 लोगों के घायल होने की खबर मिली है. वहीं, मुंबई में दो लोगों की मौत भी हुई है.
अंधेरी पूर्व के आदर्श नगर इलाके में एक टेम्पो में बैठे हुए 14 साल का लड़का अचानक बेहोश हो गया. अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि उसे पहले पीलिया हो चुका था. वह पूरी तरह से ठीक नहीं था इसलिए उत्सव में भाग नहीं ले रहा था. वहीं, दूसरी ओर मानखुर्द में दही हांडी बांधते समय 32 वर्षीय एक युवक की गिरकर मौत हो गई.
Source: IOCL





















