Maharashtra: 'अल्पसंख्यकों की बदौलत जीती उद्धव ठाकरे की पार्टी', देवेंद्र फडणवीस का दावा, लगाया ये आरोप
Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अल्पसंख्यकों का वोट हासिल करने के लिए चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में मेरे हिंदू भाइयों और बहनों तक कहना बंद कर दिया.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अपने भूमिपुत्रों के एजेंडे पर गर्व करने वाली शिवसेना (यूबीटी) ने अल्पसंख्यकों, गैर-मराठियों और गैर हिंदी भाषियों की बदौलत मुंबई की तीन लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. उपमुख्यमंत्री ने इसके साथ ही यह भी दावा किया है कि शिवसेना (यूबीटी) की जीत मराठी भाषियों और मुंबईकरों और कई पीढ़ियों से शहर में रहने वाले उत्तर भारतीयों के वोटों से नहीं हुई है.
शिवसेना (यूबीटी) ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में मुंबई की 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं एक सीट पर बीजेपी, एक सीट पर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.
‘हिंदू हृदय सम्राट की बजाय जनाब का इस्तेमाल किया’
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि विपक्ष ने उन लोगों के वोटों से जीत दर्ज की, जिनके लिए उन्हें हिंदू हृदय सम्राट की बजाय जनाब का इस्तेमाल करना पड़ा. यहीं नहीं उन्होंने दावा किया है अल्पसंख्यकों का वोट हासिल करने के लिए चुनाव के दौरान पिछले 6 महीनों से उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन के दौरान मेरे हिंदू भाइयों और बहनों तक कहना बंद कर दिया.
संविधान बदलने की झूठी कहानी कही गई- देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) और अन्य विपक्षी पार्टियों ने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से झूठ बोला कि बीजेपी संविधान को बदलना चाहती है या बीजेपी की सरकार आएगी तो सरकार को बदल देगी. बीजेपी आरक्षण को खत्म करना चाहती. ये सारी झूठी कहानी कहकर बीजेपी को काफी नुकसान पहुंचाया.
बता दें कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में 2024 के लोकसभा चुनावों में 48 में से 28 सीटों पर चुनाव लड़ा. इसमें बीजेपी केवल नौ सीटों पर जीत पाई. वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने महाराष्ट्र की 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें: राज ठाकरे के पास ही रहेगा ये पद, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले हुआ बड़ा फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















